Delhi-NCR में फिर एक बार महसूस हुए भूकंप के झटके, चार दिन में दूसरी बार हिली धरती

0

Earthquake in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में फिर एक बार भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. जिसका केंद्र एक बार फिर नेपाल में बताया जा रहा है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) की रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल में आज शाम 16:16 बजे पर भूकंप के झटके महसूस हुए. जिसका रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता दर्ज की गयी. राजधानी दिल्ली के अलावा उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये हैं. भूकंप शाम 4:18 बजे आया.

बता दें कि इसके पहले शुक्रवार (3 नवंबर) को भी देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. इन्हें दिल्ली के साथ-साथ यूपी-बिहार में भी महसूस किया गया. तब भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई थी. यह भूकंप देर रात करीब 11.32 बजे आया. भूकंप का केंद्र नेपाल था. हालांकि, गनीमत यह रही कि इस भूकंप से राजधानी दिल्ली में किसी को भी जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन नेपाल में भारी तबाही का मंजर देखने को मिला. जहां इस भूकंप ने 150 से ज्यादा लोगों की जान ले ली. बता दें कि भूकंप के ये झटके करीब एक मिनट तक महसूस किए गए.

ये भी पढ़ें-  Sara Ali Khan ने खोले Shubman Gill की रूमर्ड गर्लफ्रेंड के राज, इशारों-इशारों में रिश्ते पर लगाई मुहर!

पिछले महीने भी आया था भूकंप

बता दें कि ठीक एक महीने पहले 3 अक्टूबर को भी राजधानी दिल्ली में ऐसे ही तेज झटके महसूस किए गए थे. जिसके बाद 22 अक्टूबर को भी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता 6.1 थी. वहीं इस भूकंप की बात करें तो  इसका असर दिल्ली के साथ-साथ यूपी-बिहार में भी महसूस किया गया. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किमी की गहराई पर था.

ये भी पढ़ें- Team India से हार के बाद Sri Lankan Cricket में भूचाल, खेल मंत्री ने बोर्ड प्रशासन को किया बर्खास्त

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.