Earthquake in Delhi: भूकंप के झटकों से डोली राजधानी दिल्ली की धरती, रिक्टर पैमाने पर 6.4 दर्ज की गई तीव्रता
Earthquake in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. दिल्ली के साथ-साथ यूपी-बिहार में भी भूकंप आया है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई है. जानकारी के मुताबिक, देर रात 11.32 बजे भूकंप के झटके आए. भूकंप का केंद्र नेपाल था. हालांकि, इससे गनीमत यह रही कि इस भूकंप से राजधानी दिल्ली में किसी को जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. बता दें भूकंप के झटके करीब एक मिनट तक महसूस किए गए.
A 6.4-magnitude earthquake hit Nepal at 11:32 pm IST, according to National Center for Seismology.
Strong tremors were felt in Delhi-NCR, and neighbouring states. #earthquake pic.twitter.com/cGctmUvCPM
— Press Trust of India (@PTI_News) November 3, 2023
पिछले महीने भी आया था भूकंप
बता दें कि ठीक एक महीने पहले 3 अक्टूबर को भी राजधानी दिल्ली में ऐसे ही तेज झटके महसूस किए गए थे. जिसके बाद 22 अक्टूबर को भी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता 6.1 थी. वहीं इस भूकंप की बात करें तो इसका असर दिल्ली के साथ-साथ यूपी-बिहार में भी महसूस किया गया. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किमी की गहराई पर था।
ये भी पढ़ें- राजधानी को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए Delhi सरकार का बड़ा कदम, तमाम नियमों को बदला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.