DUSU Election : Delhi Police ने छात्रसंघ चुनावों के मद्देनजर जारी की Traffic Adviosry, इन रास्तों को किया बंद
DUSU Election: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों के लिए आज मतदान होने वाला है। छात्रसंघ चुनावों को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली पुलिस ने शहर में आवागमन के लिए कुछ रास्तों को पर जाने के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। दिल्ली यातायात पुलिस ने एक सलाह जारी की है और यात्रियों से उनकी सुविधा के लिए कुछ मार्गों पर जाने से बचने का आग्रह किया है। दिल्ली यातायात पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में वाणिज्यिक वाहनों के लिए कोई प्रवेश की कोई एंट्री नही है, और छात्र मार्ग सभी मोटर चालकों के लिए पूरी तरह से बंद है। “आज DUSU चुनाव दिल्ली के नॉर्थ कैंपस, दिल्ली विश्वविद्यालय में होने हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने (X) पर एडवाइजरी जारी की है।
Traffic Advisory
Today on dated 22.09.2023 DUSU election is to held in Delhi North Campus, Delhi University .
Commuters are advised to avoid following route for their convenience:
1. There is No Entry for Commercial Vehicles in Delhi University area.
2. Chhatra Marg is…— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 22, 2023
मतदान प्रक्रिया जारी है
DUSU चुनाव के लिए मतदान विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए है, सुबह की कक्षाओं की के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है। जबकि शाम की कक्षाओं के छात्र दोपहर 3 बजे से वोट डालेंगे। दिन की कक्षाओं के छात्र दोपहर 1 बजे तक वोट डाल सकते हैं, जबकि शाम की कक्षाओं के छात्रों के पास वोट डालने के लिए शाम 7:30 बजे तक का समय होगा। वोटों की गिनती शनिवार को होगी. DUSU चुनाव आखिरी बार 2019 में हुए थे। हालाँकि, COVID-19 महामारी के कारण 2020 और 2021 में चुनाव नहीं हो सके, और शैक्षणिक कैलेंडर में व्यवधान के कारण 2022 में उनका आयोजन नहीं हो सका।
#WATCH | Delhi University Students' Union (DUSU) Elections are taking place today. Visuals from Sri Venkateswara College. pic.twitter.com/9yXPh9jJJV
— ANI (@ANI) September 22, 2023
ये भी पढ़ें- सारी दुनिया का बोझ उठाने के बाद भी Rahul हुए ट्रोल, लोग बोले- ऐसी बेवकूफी सिर्फ वो ही कर सकते थे
24 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
इस बार छात्रसंघ चुनाव में 24 उम्मीदवार मैदान में हैं। आरएसएस से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI), CPI (M) समर्थित स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) सीपीआई-एमएल (Liberation) से संबंध पार्टी ने DUSU चुनाव में सभी चार पदों के लिए अपने उम्मीदवार उतारे हैं। 2019 के DUSU चुनाव में ABVP ने चार में से तीन सीटें जीती थीं।
ये भी पढ़ें- दोबारा भारत दौरे पर आने वाले हैं President Joe Biden, PM Modi ने दिया न्योता, अमेरिकी राजदूत ने बताई वजह
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.