DUSU चुनाव के दौरान छात्र संगठनों में गहमागहमी, Kanhaiya Kumar ने खोला ABVP के खिलाफ मोर्चा

0

DUSU Election 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2023 के लिए छात्र शुक्रवार (22 सितंबर) को मतदान करेंगे. आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. जीत को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों के प्रत्याशियों के बीच गुरुवार को राजनीतिक गहमागहमी चरम पर देखी गयी. जहां दोनों गुटों के बीच हाथापाई भी हुई. इस बीच आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य कन्हैया कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान एबीवीपी के लोग छात्रों को धमकी दे रहे हैं. खासकर पूर्वाचल और दक्षिण भारत के छात्रों पर वोट देने का दबाव बनाया जा रहा है.

ABVP के खिलाफ खोला मोर्चा

कन्हैया कुमार ने एबीवीपी द्वारा एनएसयूआई छात्रों पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि प्रतिद्वंद्वी संगठनों को एक भी एनएसयूआई कार्यकर्ता को सामने लाना चाहिए, जिसने हिंसा और उपद्रव किया हो. हम उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. उन्होंने एबीवीपी को चेतावनी देते हुए कहा कि उनका आरोप पूरी तरह से गलत है. हम यूनिवर्सिटी के मुद्दे को यहीं तक सीमित रखना चाहते हैं. हम नहीं चाहते कि डीयू में पढ़ने वाले देशभर के छात्रों के माता-पिता यहां के विवादों के कारण डर में रहें. लेकिन उन्होंने हमारी इंसानियत को हमारी कमजोरी समझ लिया है.

गुंडागर्दी करने वालों को कल पता लगेगा

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि मैं एबीवीपी के लोगों से कहना चाहता हूं कि वे हमें कमजोर न समझें. हम चिंतित नहीं है. एबीवीपी की गुंडागर्दी का जवाब दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र 22 सितंबर को वोट से देंगे. उन्होंने छात्रों से अपील की कि गुंडागर्दी पर गहरी चोट पड़ेगी और पैनल एनएसयूआई को वोट दे. बता दें कि DUSU के सभी पदों के लिए छात्र 22 सितंबर को वोट करेंगे. इस बार आम आदमी पार्टी ने डीयू चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. एनएसयूआई, एबीवीपी, आइसा और अन्य छात्र संगठनों के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच है.

ये भी पढ़ें- सारी दुनिया का बोझ उठाने के बाद भी Rahul हुए ट्रोल, लोग बोले- ऐसी बेवकूफी सिर्फ वो ही कर सकते थे

ABVP-NSUI के बीच कांटे की टक्कर

डूसू चुनाव 2023 (DUSU Election 2023) में इस बार कांटे की टक्कर देखी जा रही है. जहां ABVP की तरफ से मैदान में अध्यक्ष पद पर तुषार डेढ़ा, उपाध्यक्ष पद पर सुशांत धनकड़, सचिव पद पर अपराजिता, संयुक्त सचिव पद पर सचिन बैसला हैं. वहीं दूसरी ओर, NSUI की तरफ से अध्यक्ष पद पर हितेश गुलिया, उपाध्यक्ष पद पर अभी दहिया, सचिव पद पर यक्षना शर्मा और संयुक्त सचिव पद पर शुभम कुमार चौधरी खड़े हैं.

ये भी पढ़ें- दोबारा भारत दौरे पर आने वाले हैं President Joe Biden, PM Modi ने दिया न्योता, अमेरिकी राजदूत ने बताई वजह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.