सिर्फ Dussehra के दिन खुलता है ये अद्भुत मंदिर, होती है रावण की पूजा, पूरी होती हैं सभी मनोकामनाएं

0

Dusshera 2023: पूरे देश में धूमधाम से दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था. जिसके बाद से इस दिन को असत्य पर सत्य की विजय रुप में देखा जाता है. हर साल हिंदू लोग दशहरे के रूप में इस पर्व को मनाते हैं. रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों को जलाया जाता है. लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ऐसा भी मंदिर है जहां विजयादशमी के दिन पूरे विधि-विधान से रावण का दुग्ध स्नान और अभिषेक कर श्रंगार किया जाता है. उसके बाद पूजा-अर्चना कर रावण की स्तुति कर आरती की जाती है.

इस मंदिर के पुजारियों और शास्त्र विद्वानों का मानना है कि रावण को जब भगवान् राम ने युद्ध में मारा था तो उनका ब्रह्म बाण रावण की नाभि में लगा था. तीर लगने के बाद और रावण के धराशाही होने के बीच कालचक्र ने जो रचना की उसने रावण को पूजन योग्य बना दिया. यह वह समय था जब राम ने लक्ष्मण से कहा था कि रावण के पैरों की ओर खड़े हो कर सम्मानपूर्वक नीति ज्ञान की शिक्षा ले लो. क्योंकि इस धरती पर न कभी रावण के जैसा कोई ज्ञानी पैदा हुआ है और न कभी होगा. रावण का यही स्वरूप पूजनीय है.

रावण का जन्मदिन भी मनाया जाता है

साल 1868 में कानपुर में बने इस मंदिर में तब से आज तक निरंतर रावण की पूजा होती आ रही है. लोग प्रत्येक साल इस मंदिर के खुलने का इन्तजार करते हैं. मंदिर खुलने पर यहां रावण की पूजा-आरती बड़े धूम-धाम से की जाती है. इसी के साथ विधि-विधान से रावण की आरती भी की जाती है. कानपुर में स्थित रावण के इस मंदिर के बारे में यह भी मान्यता है कि यहां मन्नत मांगने से लोगों के मन की मन्नत भी पूरी होती हैं और लोग इसीलिए यहां दशहरे पर रावण की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं.

ये भी पढ़ें- PAK Vs AFG: अफगानिस्तान से मिली करारी हार के बाद Babar Azam ने निकाली भड़ास, टीम को सुनाई खरी-खोटी

सिर्फ दशहरे पर ही खुलता है ये मंदिर

कानपुर में इस मंदिर को सिर्फ दशहरे के दिन ही खोला जाता है. बाकी पूरे साल यह मंदिर का पट बंद रहता है. दशहरे के दिन सुबह मंदिर में पूजा-अर्चना होती है. माना जाता है कि रावण की पूजा करने से लोगों को ज्ञान की प्राप्ती होती है. इस मंदिर को कुछ ही देर के लिए ही खोला जाता है.

ये भी पढ़ें- स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद कैबिनेट मंत्री बने VK Pandian, ओडिशा CM Patnaik के हैं बेहद करीबी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.