पश्चिम बंगाल में Durga Puja महोत्सव शुरू, CM Mamata वर्चुअली करेंगी पंडालों का उद्घाटन
Bengal Durga Puja: पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा महोत्सव का आगाज हो गया है। आज से पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा पंडालों की शुरुआत हो रही है। गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 22 जिलों में 836 दुर्गा पूजा पंडालों का वर्चुअल रूप से उद्घाटन करेंगी। सीएम ममता बनर्जी ने महालया से पहले एक बार फिर दुर्गा पूजा का उद्घाटन कर रही है। बंगाली हिंदू रीति रिवाज के अनुसार महालया के दिन से देवीपक्ष की शुरुआत माना जाता है। जिसमें पूजा पाठ करना वर्जित माना जाता है। यानी पितृ पक्ष के कारण कोई भी पूजा पाठ करना अशुभ माना जाता है। क्योंकि इस दौरान पितरों की पूजा की जाती है।
कोलकाता में उमड़ने लगी लोगों की भीड़
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वर्चुअल माध्यम से दुर्गा पूजा के पंडालों उद्घाटन कर रही है। कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडालों में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। दर्शक पूजा पंडाल में पहुंचने लगे हैं। बता दें कि सीएम ममता बनर्जी को पैर में चोट आने के कारण डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। जिसके कारण मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज अपने घर कालीघाट आवास से वर्चुअल माध्यम के द्वारा 836 दुर्गा पूजा का उद्घाटन करेंगी। बंगाल सरकार से मिली सूचना के द्वारा इस अवसर पर सरकार के सभी मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें- India Vs Pakistan मैच के दौरान लाइव धमाल मचाने आ रहे Tiger, Salman ने पूरी की शूटिंग
836 से ज्यादा पूजा पंडाल का उद्घाटन
सीएम ममता बनर्जी कोलकाता के आलावा 22 जिलों में 836 से ज्यादा पूजा पंड़ालों में शुभारंभ करेगी। इस साल पूरे बंगाल में पूजा की तैयारी जोरों से चल रही है। बंगाल की दुर्गा पूजा को देखने के लिए भारत ही नहीं विदेश से भी लोग आते है। इस बार कोरोना महामारी के बाद पहली बार दुर्गा पूजा की तैयारी में कोई बंधन नहीं है। 2022 में सीएम ममता बनर्जी ने प्रदेश में लगभग 200 से ज्यादा पूजा पंडालों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया था।
ये भी पढ़ें- फिर ट्रोल हुईं Hrithik Roshan की गर्लफ्रेंड Saba Azad, इस बार रैंप वॉक की जगह कर रही थीं डांस
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.