Delhi में 710 जगहों पर होगी Durga Puja और Ramlila, सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम

0

Ramlila in Delhi: दुर्गा पूजा (Durga Puja) सनतान धर्म का प्रमुख त्योहारों में एक है. इस अवसर पर सभी स्थानों पर रामलीला (Ramlila) का आयोजन किया जाता है. इस बार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई स्थानों पर रामलीला की तैयारी कर ली गयी है. दिल्ली का रामलीला बड़ी फेमस होता है. बताया जा रहा है कि इस बार दिल्ली समेत आस पास के इलाके में 710 से ज्यादा जगहों पर दुर्गा पूजा और रामलीला का आयोजन किया जा रहा है.

जवान सुरक्षा में रहेंगे तैनात

रामलीला और दशहरा मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़ें इंतजाम किए जा रहे हैं. इस दौरान दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ सिविल डिफेंस, CRPF और विभिन्न आयोजकों के वोलेंटियर भी इसके लिए तैनात रहेंगे. पुलिस आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए भी काफी सतर्कता बरत रही है और दिल्ली के सभी जिलों के डीसीपी के नेतृत्व में जिला पुलिस संदिग्धों की जांच करने के साथ लोगों को जागरूक भी बना रही है. इसके अलावा, पुलिस टीम आयोजन स्थल और भीड़ वाले बाजारों में लगातार फुट पट्रोलिंग भी करती नजर आ रही है, जो नवरात्र के समापन तक जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- Gaza का समर्थन करने पर Mohammad Rizwan पर गिर सकती है गाज, फैंस ने ICC से की कार्रवाई की मांग

सभी जगह CCTV और ड्रोन की नजर

दिल्ली पुलिस सभी जिलों में अलग-अलग सतर्कता अभियान चला कर पुलिस टीम असामाजिक तत्वों की धर-पकड़ और गैर-कानूनी धंधों की रोकथाम कर रही है. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों के साथ ड्रोन से भी निगरानी निगरानी की जाएगी. रामलीला के लिए भव्य पंडालों का निर्माण किया जा रहा है और लगभग पूरी दिल्ली ही इस दौरान सजी हुई नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- Shubman Gill के फैन हैं पाकिस्तानी बल्लेबाज Abdullah Shafique, पहले शतक के बाद ऐसे मनाया जश्न

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.