‘MP में हार के डर से BJP ने रावण-कुंभकर्ण को मैदान में उतारा’, उम्मीदवारों की लिस्ट पर Congress का तंज
MP Election 2023: आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस के बीच गर्माहट बढ़ गई हैं. जहां एक तरफ भाजपा मतदाताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाली थी, तो वहीं कांग्रेस मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा निकाली है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची 25 सितंबर को जारी कर दिया है. वहीं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा की दूसरी सूची पर निशान साधते हुए कहा कि भाजपा मध्य प्रदेश में अपना हार स्वीकार कर चुकी है.
हार को सामने देख कर रावण ने कुंभकर्ण, अहिरावण, मेघनाद सबको उतार दिया था…बस यही दूसरी लिस्ट में हुआ है।
— MP Congress (@INCMP) September 25, 2023
दरअसल मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 18.5 वर्ष की भाजपा सरकार और 15 साल से ज्यादा मुख्यमंत्री शिवराज के विकास के दावों को नकारने वाले भाजपा उम्मीदवारों की सूची, करोड़ों कार्यकर्ताओं की पार्टी का दावा करने वाली भाजपा की आंतरिक हार पर पक्की मोहर है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर भाजपा के ऊपर तंज कसा है. कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि भाजपा ने हार को सामने देख कर रावण ने कुंभकर्ण, अहिरावण, मेघनाद सबको उतार दिया था…बस यही दूसरी सूची में हुआ है.
एमपी में हार स्वीकार कर चुकी भाजपा ने उम्मीद का आखरी झूठा दांव आज खेला है।
18.5 साल की भाजपाई सरकार और 15 साल से ज्यादा के शिवराज़ी विकास के दावों को नक्कारने वाली भाजपाई प्रत्याशियों की सूची करोड़ों कार्यकर्ताओं की पार्टी का दावा करने वाली भाजपा की आंतरिक हार पर पक्की मोहर है।…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 25, 2023
भाजपा ने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को उतारा मैदान में
बता दें कि भाजपा ने 25 सितंबर को विधानसभा प्रत्याशियों के नामों की दूसरी सूची जारी किया है. भाजपा ने दूसरी सूची में कुल 39 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. वहीं प्रदेश में भाजपा अबतक 230 सीटों में से 78 पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है. दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची से सबको चौका दिया है. बता दें कि इस बार भाजपा ने चुनावी मैदान में दिमनी सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को, प्रह्लाद सिंह पटेल को नरसिंहपुर और फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास विधानसभा (रिजर्व) सीट से प्रत्याशी बनाया हैं. इसके अलावा पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवर्गीय को इंदौर-1 विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाने का एलान किया है.
भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय चुनाव समिति ने मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए द्वितीय सूची में 39 नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/u27qdhkoBc
— BJP (@BJP4India) September 25, 2023
ये भी पढ़ें- ‘जातीय जनगणना से क्यों डरती है मोदी सरकार’, Rahul Gandhi ने PM पर बोला जोरदार हमला
भाजपा पर कांग्रेस ने कसा तंज
दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने पिछले महीने 39 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का पहला सूची जारी किया था. भाजपा ने पहली सूची में जिन सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था, जिस सीट पर 2018 में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए बड़े नेताओं को टिकट दिये जाने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भाजपा को कांग्रेस का डर कैसे सताता है ये दूसरी लिस्ट से दिख रहा है. आगे उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनावी मैदान में एक मुख्यमंत्री, तीन केंद्रीय मंत्री सहित 7 सांसद और एक राष्ट्रीय महासचिव उतारा है, परंतु फिर भी सत्ता में वापसी नहीं कर पाएगी.
ये भी पढ़ें- Kerala में भारतीय सेना के जवान पर लोगों का हमला, हाथ-पैर बांधे और पीठ पर लिखा PFI का नाम
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.