DU ने जारी किया नए शैक्षणिक वर्ष का कैलेंडर, जानें कब शुरू होगा नया सत्र?
DU Admission 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर के मुताबिक इस साल कक्षाएं 16 अगस्त 2023 से शुरू होंगी. बता दें कि डीयू में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है. इस वर्ष भी यूजी में प्रवेश सीयूईटी यूजी परीक्षा के माध्यम से ही किया जा रहा है. नये सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक साइट ugadmission.uod.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं.
13 दिसंबर से है एग्जाम
जारी कैलेंडर के अनुसार 6 दिसंबर को कक्षाएं वितरित की जाएंगी. परीक्षा से पहले छात्रों को 6 से 12 दिसंबर तक सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए छुट्टी दे दी जाएगी. इस बीच छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी और परीक्षाएं 13 दिसंबर से आयोजित की जाएंगी. कैलेंडर देखने के लिए सीधे लिंक पर क्लिक करें.
महत्वपूर्ण तारीखें
सत्र 2022-23 के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश जारी है. नया सत्र 27 मई से शुरू हो गया है, जिसके लिए अभी गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं. सेमेस्टर V, VI, VII, VIII, उनकी कक्षाएं 16 अगस्त से फिर से शुरू की जाएंगी.
सेमेस्टर II, IV, VI, VIII की कक्षाएं 2 जनवरी, 2024 से शुरू होंगी. सेमेस्टर ब्रेक 24 मार्च से 31 मार्च 2014 तक होगा. कक्षाएं 1 अप्रैल से फिर से शुरू होंगी. इन सेमेस्टर के छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 29 अप्रैल से 8 मई 2024 तक आयोजित की गई हैं. जबकि लिखित परीक्षा 9 मई 2024 से आयोजित की जाएगी.
कट-ऑफ जल्द ही जारी की जाएगी
डीयू में यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश सीयूईटी यूजी परीक्षा के माध्यम से किया जाता है. दिल्ली यूनिवर्सिटी जल्द ही एडमिशन के लिए सीट आवंटन और एडमिशन की घोषणा कर सकती है. वहीं यूजी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फिलहाल जारी है.