Syria के मिलिट्री एकेडमी पर ड्रोन हमला, 100 की मौत, आतंकी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी

0

Drone Attack in Syria: एक बार फिर से सीरिया का माहौल ख़राब होने लगा है. सीरिया की सैन्य अकादमी पर शुक्रवार (6 अक्टूबर) को ड्रोन हमला हुआ है. दरअसल इस हमले में लगभग 100 लोगों की मौत हो गई. माना जा रहा है कि सीरियाई सैन्य ठिकानों पर ये हमला अब तक हुए हमलों में सबसे खौफनाफ और बर्बर था. एक अधिकारी के मुताबिक सैन्य अकादमी में एक स्नातक समारोह में सीरिया के रक्षा मंत्री आए हुए थे. उनके जाने के कुछ ही मिनटों बाद हथियारों से लैस ड्रोन से घटनास्थल पर बमबारी की गई. सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि होम्स प्रांत में सैन्य अकादमी पर हमले में नागरिक और सैन्यकर्मी मारे गए हैं.

किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी

बता दें कि सीरिया रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार अब तक इस हमले में किसी आतंकी संगठन ने इस ड्रोन हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. वहीं सीरिया के रक्षा और विदेश मंत्रालय इस हमले के खिलाफ पूरी ताकत से जवाब देने का फैसला किया है. सीरियाई सैन्य बलों ने कब्जे वाले इदलिब इलाके में गुरुवार दिन भर भारी बमबारी की है. अकादमी में सजावट करने वाले एक शख्स ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि समारोह के बाद लोग अहाते में गए और फिर  विस्फोटकों से हमला हुआ. हमें नहीं पता कि यह कहां से आया था, लाशें जमीन पर बिखरी पड़ी थीं.

ये भी पढ़ें- NCP का असली बॉस कौन? चाचा-भतीजा या फिर कोई और, चुनाव आयोग आज लेगा बड़ा फैसला

घटनास्थल पर लाशों का अंबार

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो के अनुसार एक बड़ी जगह पर लोग खून से लथपथ पड़े हैं. धमाके की वजह से कुछ शव सुलग रहे थे और बाकी शवों आग की लपटों की जद में थे. हादसे की चीख-पुकार के बीच किसी को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, “उसे बाहर रखो! और बैकग्राउंड में गोलियों की बौछार सुनी जा सकती थी. वहीं सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक हमले में 100 से ज्यादा लोग मारे गए और 125 घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Shaktikanta Das का महंगाई दर को लेकर प्रेस वार्ता, कहा- वित्त वर्ष 24 में महंगाई दर 5.4% रहने का अनुमान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.