हिट एंड रन कानून के ख‍िलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन, कई राज्यों में चक्काजाम, जानें क्या है पूरा मामला

0

Drivers Protest: नए हिट-एंड-रन कानून पर देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसमें ड्राइवरों के लिए 7-10 साल की जेल की सजा के लिए प्रावधान किया गया है. अब इसकी निजी बस और ट्रक चालक लगातार विरोध कर रहे हैं. महाराष्ट्र के नागपुर में, ड्राइवरों ने हिट-एंड मामलों का कड़ा विरोध किया, जिसके कारण लोगों को पेट्रोल पंपों में एक लंबी कतार का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य का भी यही हाल है जहां लोग सड़कों पर हैं.

एमपी-छत्तीसगढ़ में भी चक्का जाम

मध्य प्रदेश में नए कानून के विरोध में निजी बस और ट्रक चालकों ने सोमवार को ‘चक्का जाम’ लागू किया. इसी तरह का विरोध प्रदर्शन छत्तीसगढ़ की राजधानी में भी देखने को मिला. यहां बस चालकों ने नए केंद्रीय कानून के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. हड़ताल के कारण पूरे छत्तीसगढ़ में लगभग 1,000 बसों की आवाजाही पर असर पड़ा है. ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. चालकों का कहना है कि यह कानून गलत है. जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं तब तक वह हड़ताल पर रहेंगे.

ये भी पढ़ें- कॉमेडियन Kapil Sharma को ‘हार्ट अटैक पराठा’ खिलाना दुकानदार को पड़ा महंगा, पुलिस ने की कुटाई, मुकदमा भी दर्ज

BNS के इस फैसले पर क्यों मचा बवाल?

बता दें कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत जो ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चलाकर गंभीर सड़क दुर्घटना का कारण बनते हैं और पुलिस या प्रशासन के किसी अधिकारी को सूचित किए बिना भाग जाते हैं. उन्हें 10 साल तक की सजा या 7 लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है. इससे पहले भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) में ऐसे मामलों में दो साल की सजा का प्रावधान था.

ये भी पढ़ें- विदेश मंत्री S Jaishankar ने Pakistan-China पर दिया दो टूक जवाब, कहा- हमारी शर्तों पर होगी बातचीत!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.