“पता नहीं India ऐसा क्यों कर रहा है…”, World Cup से पहले टीम इंडिया को Wasim Akram की वार्निंग

0

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज (Australia ODI Series) और विश्व कप (World Cup 2023) से पहले पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारत को वार्निंग दी है। अकरम ने कहा, टीम इंडिया के पास आराम करने के लिए बहुत कम समय होने के कारण, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज को भारत के लिए “अनावश्यक” करार दिया है. पूर्व दिग्गज ने कहा, कि यह श्रृखंला भारत के हित में नहीं हो सकती है। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान अकरम ने कहा, कि यह सीरीज पूर्णतया अनावश्यक है। क्योंकि पिछले कुछ समय से भारत लगातार क्रिकेट केल रहा है। ऐसे में खिलाड़ियों को थकान से बढ़ सकती है। जो भारतीय टीम के लिए विश्वकप में अच्छे संकेत नहीं होंगे।

एशिया कप जीतकर रचा इतिहास

बता दें, कि भारत ने हाल ही में एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर इतिहास कायम कर दिया है। इस बार, भारत ने रिकॉर्ड आठवीं बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा किया। एशिया कप में भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज फॉर्म में नजर आए। टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। विशेष तौर पर टीम इंडिया के स्पिन व तेज गेंदबाजों ने सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया.

ये भी पढ़ें-Canadian PM को लेकर Ranvir Shorey ने दिया बड़ा बयान, कहा- खून के प्यासे लोगों का करते हैं समर्थन

विश्वकप जीत सकता है भारत

पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा, कि भारत विश्वकप जीतने का सबसे प्रबल दावेदार है। क्योंकि भारत के पास बल्लेबाजी में गहराई के साथ गेंदबाजी में काफी विकल्प मौजूद है। मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लेकर दुनिया को चौंका दिया। तो दूसरी तरफ भारत का हर बल्लेबाज फॉर्म में लौट आया है। अकरम ने आगे अपने बयान में कहा, कि भारत को यदि विश्वकप में जीत दर्ज करनी है, अपने इस फॉर्म को बरकरार रखना होगा।

ये भी पढ़ें- दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे Anil Kapoor, अपने अधिकारों को लेकर दायर की याचिका, जानें पूरा मामला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.