MUG SHOT के साथ सोशल मीडिया पर वापस लौटे Donald Trump, जानिए ढाई साल पहले क्यों बैन हुआ था अकाउंट

0

Donald Trump:  अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों अपने बयान और गिरफ्तारी को लेकर काफी चर्चा में हैं. जी हां, बीते दिन खबर आई कि डोनाल्ड ट्रंप को गिरफ्तार कर लिया गया है. जहां पूर्व राष्ट्रपति पर 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को पलटने और चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया था. अब खबर आ रही है कि उन्हें रिहा कर दिया गया है. इसके साथ ही खबर यह भी मिल रही है कि एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लौट आए हैं, जहां उन्होंने ढाई साल बाद अपना पहला पोस्ट किया है. आपको बता दें कि एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्रंप के 86.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

अपने पहले ट्वीट में ये लिखा

डोनाल्ड ट्रंप ने ढाई साल बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वापसी करते हुए पहले ट्वीट में अपना मग शॉट शेयर किया. दरअसल मग शॉट उस फोटो को कहा जाता है जो किसी आरोपी या अपराधी के आने के तुरंत बाद ली जाती है. इस तस्वीर के साथ डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी वेबसाइट की जानकारी भी साझा की जिसके जरिए उनके राष्ट्रपति चुनाव अभियान के लिए पैसा जुटाया जाता है.

ये भी पढ़ें-  Asia Cup में Pakistan के सामने है Rohit Sharma की चुनौती, गेंदबाजों को डरा रहे हैं हिटमैन के ये आंकड़े

इस वजह से अकाउंट हुआ था बैन

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट इसलिए बैन किया गया था क्योंकि उन पर 2021 में यूएस कैपिटल पर हमला करने के लिए लोगों को उकसाने का आरोप था. वहीं उनके आखिरी पोस्ट की बात करें तो ट्रंप ने अपना आखिरी ट्वीट 8 जनवरी 2021 में किया था. इस ट्वीट के बाद ही  उनका अकाउंट बंद कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें-  World Cup 2023 के Warm-Up मैचों का शेड्यूल हुआ जारी, देखें वेन्यू से लेकर मैचों तक की पूरी डिटेल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.