Donald Trump को कोलोराडो कोर्ट से बड़ा झटका, नहीं लड़ पाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, जानें वजह
Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. ट्रंप पर राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद अपने समर्थकों के साथ हिंसा भड़काने का आरोप है. अब कोलोराडो कोर्ट से फैसला आ गया है. जिसमें कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य करार दिया है. इसका मतलब यह है कि शायद डोनाल्ड ट्रंप अगले साल राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. कोलोराडो कोर्ट ने 4-3 के बहुमत से ट्रंप के खिलाफ ये फैसला सुनाया है.
क्या था पूरा मामला?
कोलोराडो कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यूएस कैपिटल मामले में आरोपी करार देते हुए अगले साल राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य करार दिया है. आपको बता दें कि साल 2021 में राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को हार का सामना करना पड़ा था. चुनाव नतीजों के बाद 6 जनवरी 2021 को ट्रंप के समर्थकों ने यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद) पर हमला कर दिया था. बड़ी संख्या में ट्रंप के समर्थक संसद भवन में घुस आए थे. इसके बाद ट्रंप के समर्थकों ने संसद भवन में तोड़फोड़ की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 5 लोगों की जान भी चली गई.
ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति की नकल से निराश PM Modi, Dhankhar से की फोन पर बात, बोले- मैं भी 20 साल से भुगत रहा
ट्रंप के लिए बढ़ सकती हैं मुश्किलें!
फैसले के बाद ट्रंप और उनके समर्थकों को बड़ा झटका लगा है. हालाँकि, ट्रम्प अभियान के प्रवक्ता ने कहा कि कोलोराडो अदालत ने आज रात एक त्रुटिपूर्ण निर्णय जारी किया. हम संयुक्त राज्य अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय में अपील दायर करेंगे.
ये भी पढ़ें- ICC Rankings में बड़ा फेरबदल, Shubman Gill से छिनी नंबर 1 की बादशाहत, पाक खिलाड़ी ने मारी बाजी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं