IPL 2024: मैच के दौरान एक कुत्ते के साथ हुई बदसलुखी,’जुर्माना देना पड़ेगा…’

0

Dog In Stadium: जैसा आप सभी जानते ही होंगे पूरे देश भर में आईपीएल की।गूंज अलग ही सुनाई देती है. क्रिकेट लवर्स आईपीएल आने का इंतजार करते है. रविवार यानी की 24 मार्च को हुए एक मैच जो की गुजरात और मुंबई के बीच था. इस मैच के साथ एक घटना सामने आई. मैच के दौरान स्टेडियम में एक कुत्ता घुस आया था, जिसके साथ काफी बदसुलुखी देखने को मिली.

क्या हुआ था मैच में

यह मुकाबला अहमदाबाद के एक नरेंद्र मोदी स्टेडियम मैं हुआ था. सोशल मीडिया पर मैच की कुछ विडियोज और फटोज फेल रही है. उन विडियोज में मुकाबले के दौरान स्टेडियम में एक कुत्ता घुस आया था. वहा के सिक्योरिटी के लोग कुत्ते को पकड़ने के लिए उसके पीछे भाग ते हुए दिखे. उस कुत्ते को स्टेडियम से निकलने के लिए वहा के सुरक्षा कर्मी काफी तरकीब लगाते हुए नजर आए. उस कुत्ते के साथ बदसुलकुखी हुई. एनिमल एक्टिविस्ट अब जुर्माने की मांग कर रहे है.

ये भी पढ़ें:- शिवम दुबे ने गुजरात के गेंदबाजों की बोलती की बंद, महज़ इतने गेंदों में जड़ा अर्धशतक

जुर्माने की मांग

एनिमल एक्टिविस्ट उस वीडियो में दिखे सिक्यूरिट के उस इंसान से जुर्माना मांग रहा है, जिसने उसके साथ बदसुलूखी की है.एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट इनके ऊपर इसीले जुर्माना जगा रहे है क्युकी, कुत्ते को भागने के चक्कर में सुर्कशाकर्मि ने कुत्ते को लात मारने की भी कोशिश की है. यह बात बिलकुल भी उचित नहीं है. उनके हिसाब से यह कुत्ते के साथ बदसुलूखी है. उनका कहना है की अगर इस केस में गिरफ्तारी नहीं है तो कम–से–कम जुर्माना तो भरना ही पड़ेगा. इस मामले ने काफी बवाल मचा दिया है.

इस पर पेटा इंडिया ने भी अपना बयान दिया है– उन्होेके इस पूरे मामले की काफी बुराई की है. उनका कहना है की “रास्ता भूले कुत्ते को लात मरना, या घूसे मारना सारा सर गलत है. और इस बात का भुक्तान करना ही चाहिए.

ये भी पढ़ें:- TMKOC के डायरेक्टर पर लगे सेक्सुअल हैरेसमेंट केस पर आया जजमेंट, क्या बच पाएंगे?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.