Jammu-Kashmir के डोडा में दर्दनाक हादसा, 250 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 38 की मौत, कई घायल
Doda Accident: देश के पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. किश्तवाड़ से जम्मू जा रही एक बस डोडा जिले (Doda Accident) के असर इलाके में त्रुंगल के पास सड़क से उतर गई और लगभग 250 मीटर की खड़ी ढलान से नीचे गिर गई. इस हादसे में 38 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में बड़ा उछाल आ सकता है. इस दुखद घटना पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गहरा दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की.
जम्मू-कश्मीर के डोडा में दर्दनाक हादसा
पुलिस और बचाव दल सहित स्थानीय अधिकारी बचाव अभियान शुरू करने और त्रासदी का आकलन करने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं. डोडा में पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला है कि मरने वालों की संख्या 20 या उससे भी अधिक हो सकती है. पुलिस नियंत्रण कक्ष डोडा के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “किश्तवाड़ से जम्मू जा रही एक यात्री बस डोडा जिले के असर इलाके में त्रुंगल के पास सड़क से उतर गई और 250 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर गिर गई. “कई यात्रियों के मारे जाने की आशंका है.”
#WATCH | At least five people died in a bus accident in Assar region of Doda in J&K. Injured shifted to District Hospital Kishtwar and GMC Doda. Details awaited. pic.twitter.com/vp9utfgCBR
— ANI (@ANI) November 15, 2023
ये भी पढ़ें- नहीं रहे Sahara Group के संस्थापक सहाराश्री Subrata Roy, मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस
हादसे में 38 लोगों के मौत की पुष्टि
इस हादसे पर एसएसपी डोडा अब्दुल कय्यूम ने कहा कि 38 लोगों की मौत हो गई है. घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ और जीएमसी डोडा में स्थानांतरित किया जा रहा है. अधिक घायलों को स्थानांतरित करने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की व्यवस्था की जाएगी. जितेंद्र सिंह ने आगे कहा कि मैं लगातार संपर्क में हूं और इस घटना से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.
#WATCH | At least five people died in a bus accident in Assar region of Doda in J&K. Injured shifted to District Hospital Kishtwar and GMC Doda. Details awaited. pic.twitter.com/E3WWXyhv5f
— ANI (@ANI) November 15, 2023
ये भी पढ़ें- World Cup 2023, IND Vs NZ: पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने जीता टॉस, कप्तान रोहित ने किया बल्लेबाजी का फैसला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.