मानसून में इन खूबसूरत जगहों पर जाना न भूलें, इनके सामने स्वर्ग भी फेल

0

Monsoon Travel Places: मानसून का महीना बहुत ही सुहावना होता है. इस ऋतु में न तो अधिक ठंड होती है और न ही अधिक गर्मी. ऐसे में यह मौसम घूमने-फिरने के लिए परफेक्ट है. अगर आप मानसून सीजन में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी जगहें बताने जा रहे हैं, जहां जाकर आप वहां के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं. बारिश में यह जगह घूमने का मजा दोगुना कर देती है.

हम्पी

हम्पी जितना विजयनगर साम्राज्य की गौरवशाली विरासत के लिए प्रसिद्ध है उतना ही अपने मनोरम दृश्य के लिए. बारिश के मौसम में हम्पी की सुंदरता देखते ही बनती है. यही वजह है कि बारिश के मौसम में इस ऐतिहासिक जगह की लोग सैर करने आते हैं.

अगुम्बे

अगुम्बे अपनी सदाबहार सुंदरता और आदर्श स्थानों के लिए जाना जाता है. मानसून के मौसम में इस शानदार जगह की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है.

गोकर्ण

कर्नाटक का गोकर्ण शहर अपने प्राचीन मंदिरों और समुद्री तटों के लिए जाना जाता है. मानसून के दौरान यहां बहने वाले समुद्र का शांत और सुंदर अवतार पर्यटकों को आकर्षित करता है.

केरल का मुन्नार

इसमें सबसे पहला नाम केरल के मुन्नार का है. केरल के मुन्नार में कई चाय के बागान हैं, जो मानसून के मौसम में देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं. हरा-भरा मन्नान आपका मन मोह लेगा. अपने पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए यह परफेक्ट जगह है.

राजस्थान का उदयपुर

बारिश के मौसम में राजस्थान का उदयपुर बेहद खूबसूरत दिखता है. मानसून में यहां बनी झीलें और भी खूबसूरत हो जाती हैं. ऐसे में आप यहां जाकर अपनी मानसून छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.