DMK नेता ए राजा ने फिर दिया विवादित बयान, कहा भारत कोई राष्ट्र नहीं बल्कि…

0

A Raja Controversy: लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गंठबंधन का हिस्सा और तमिल नाडु में सर्कार चला रही डीएमके के एक नेता ने फिर से विवादित बयां दे डाला है. डीएमके नेता ए राजा ने अपने एक बयान के कारन फिर से विवाद छेड़ दिया है. दरअसल डीएमके नेता (A Raja Controversy) ने हाल ही में विवादित बयान देते हुए कहा कि भारत एक राष्ट्र है ही नहीं. उन्होंने कहा कि भारत एक राष्ट्र नहीं बल्कि एक उपमहाद्वीप है. बता दें इससे पहले भी डीएमके नेता ऐसे विवादित बयां को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं.

कोर्ट ने कही थी ये बात

गौरतलब हो कि सुप्रीम कोर्ट ने डीएमके नेता एमके स्टालिन के बेटे को सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान को लेकर फटकार लगायी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उन्हें अपने दिए बयां के नतीजे पता होने चाहिए. उदयनिधि स्टालिन के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा था कि “आपने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग किया और अब आप राहत मांग रहे हैं. आप आम आदमी नहीं हैं, राजनेता हैं.” सुप्रीम कोर्ट ने इस उदयनिधि स्टालिन के बयां पर कल यांनी सोमवार को ही नाराज़गी ज़ाहिर की थी.

ये भी पढ़ें:- ‘डॉन 3’ के लिए कियारा अडवाणी ने किये इतने चार्ज, सुन कर उड़ जायेंगे आपके भी होश

क्या बोले ए राजा

डीएमके नेता ए राजा ने विवादित बयां देते हुए कहा कि ये आपके ईश्वर हैं और भारत माता की जय हम इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे. विवादित बयां देते हुए राजा ने कहा कि हम सब राम के शत्रु हैं. उन्होंने आगे बयां देते हुए कहा कि हमें रामायण और राम पर विश्वास नहीं है. उन्होंने हनुमान की तुलना बन्दर से कर डाली साथ ही ‘जय श्री राम’ के नारों को उन्होंने घृणास्पद तक बता डाला. वहीँ इसके बाद भारत पर बयां देते हुए उन्होंने कहा कि ”भारत कभी एक राष्ट्र था ही नहीं. एक राष्ट्र का अर्थ है एक भाषा, एक परंपरा और एक संस्कृति. तभी यह एक राष्ट्र होता है. भारत एक राष्ट्र नहीं, बल्कि एक उपमहाद्वीप है.”

ये भी पढ़ें:- Yogi सरकार में हुआ कैबिनेट विस्तार, राज्यपाल Anandiben Patel ने दिलाई 4 मंत्रियों को शपथ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.