Diwali 2023: त्योहारों के मद्देनजर Delhi Police ने जारी की एडवाइजरी, जाम से बचने के लिए किए खास इंतजाम

0

Diwali 2023: दिवाली का त्योहार न केवल हिंदू बल्कि बौद्ध, जैन, सिख और अन्य सभी धर्मों के लोग बेहद खास तरीके से मनाते हैं. इस दिन हम सभी सच्चे मन से माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करते हैं. ऐसे में दिवाली आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. जिसके चलते बाजारों में खरीदारी काफी तेज हो गई है. अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.

बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है

दिवाली नजदीक आते ही दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत तमाम इलाकों के बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इसके कारण लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच नोएडा और गाजियाबाद पुलिस ने सभी वाहन मालिकों को अपने वाहन पार्किंग में पार्क करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में अगर वाहन चालक अपने वाहनों को पार्किंग में खड़ा नहीं करते हैं तो उनकी कार का चालान काटा जाएगा. वहीं जरूरत पड़ने पर वाहन को क्रेन से भी उठाया जा सकता है. इस संबंध में नोएडा और गाजियाबाद पुलिस ने एक एडवाइजरी भी जारी की है.

ये भी पढ़ें- दिवाली को लेकर Delhi Metro ने जारी की गाइडलाइंस, रात में इतने बजे तक ही चलेंगी ट्रेनें

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

बता दें कि कल रात यानी बुधवार को नोएडा पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर धनतेरस, दिवाली और भाईदूज को देखते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कुछ इलाकों में रूट डायवर्जन किया है. त्योहारों के चलते अधिकांश बड़े बाजारों में वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है. इन बाजारों में नोएडा के अट्टा मार्केट, सेक्टर 27 मार्केट, इंदिरा मार्केट, जीआईपी, गार्डन गैलेरिया, डीएलएफ मॉल, सेंटर स्टेज मॉल और सैप्रिक्स मॉल समेत आधा दर्जन से ज्यादा बाजार और शॉपिंग सेंटर शामिल हैं.

इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा के किसान चौक, सूरजपुर, जगत फार्म, परी चौक जैसे बाजारों में रूट डायवर्जन किया गया है. इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा के अन्य इलाकों में वाहनों के रुकने और पार्किंग पर भी प्रतिबंध रहेगा.

पुलिस ने सभी जगहों पर स्थायी पार्किंग के अलावा कुछ अस्थायी पार्किंग की भी व्यवस्था की है. ताकि लोगों को ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं का सामना न करना पड़े. पुलिस ने चेतावनी भी जारी करते हुए कहा कि कोई व्यक्ति अपनी गाड़ी सड़क पर या भीड़-भाड़ वाली जगह पर पार्क नहीं कर सकता है. यदि ऐसा किया गया तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- ICC Rankings से छिनी Babar की बादशाहत, Shubman Gill बने वनडे क्रिकेट के नए PRINCE

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.