Diwali 2023:पूरे भारतवर्ष में प्रकाश पर्व दीपावली बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. नेपाल में तिहार के नाम से भी दीपावली पर्व को जाना जाता है. नेपाल में दशहरा के बाद दीपावली दूसरा सबसे लोकप्रिय त्योहार है. यह पर्व नेपाल में न केवल देवताओं की प्रशंसा करता है, बल्कि जानवरों और पक्षियों से भी निकटता को दर्शाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को दीपावली मनाई जाती है, लेकिन नेपाल में पर्व तिहार से दो दिन पहले शुरू होता है और दो दिन बाद समाप्त होता है. यह त्योहार नेपाल में पांच दिनों तक चलता है, जिसमें काग, कुकुर, गाय, तिहार पर्वत के साथ भाई टीका पर्व शामिल है. पांच दिनों तक चलने वाले इस पर्व में घर के सभी सदस्य आनंद लेते हैं.
बौद्ध धर्म के लोग मनाते हैं दिवाली
नेपाल में दीपावली का उत्सव एक महीना पहले शुरू हो जाता है. इस मौके पर दीप जलाकर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की जाती हैं. नेपाल में दिवाली न सिर्फ हिंदू बल्कि बौद्धों द्वारा भी मनाया जाता है. इस दौरान लोग भगवान यम से प्रार्थना करते हैं कि मृत्यु के बाद उनकी योग्यता और सम्मान की सराहना हो तथा स्वर्ग की प्राप्ति हो.
ये भी पढ़ें- PM Modi के गाने ने बजाया दुनिया में भारत का डंका, ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 के लिए हुआ नॉमिनेट
अलग-अलग देवताओं की होती है पुजा
नेपाल में पांच दिनों में पांच अलग-अलग देवताओं की पूजा होती है. दीपावली (तिहार) के पहले दिन कौआ की पूजा करने की प्रथा है, जिसे यम का दूत माना जाता है. लोग छतों पर मिठाई और व्यंजन रखते हैं और जमीन पर चावल भी छिड़कते हैं. दूसरे दिन कुकुर की पूजा की जाती है. इसको स्वर्ग द्वार का संरक्षक माना भी जाता है.चौथे दिन गोवर्धन पर्वत की पूजा की होती हैं. इसके लिए वे गोबर से एक प्रकार का पहाड़ बनाते हैं. यह इंद्र के ऊपर भगवान कृष्ण की जीत का प्रतीक है.
नेपाल में भाई टीका का बड़ा महत्व है. बहनों द्वारा भाइयों को बुराई से बचाने तथा लंबी आयु के लिए इस दिन विभिन्न समारोह और अनुष्ठान किए जाते हैं. बहनें अपने भाई के माथे पर टीका लगाती हैं. उनके साथ उपहारों का आदान-प्रदान भी करती हैं. इस दिन मृत्यु के देवता यम और यमी को भी याद करने की प्रथा है.
ये भी पढ़ें- Haryana में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला जारी, पुलिस के मुताबिक अब तक 16 लोगों की मौत, 7 गिरफ्तार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.