Bollywood में Disha Patani के 7 वर्ष पूरे, फिल्म MS Dhoni से किया था इंडस्ट्री में Debut

0

Disha Patani: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी आज किसी पहचान मोहताज सिनेमा जगत में नहीं है. अभिनेत्री दिशा पटानी का शनिवार (30 सितंबर) को बॉलीवुड में 7 वर्ष पुरे हो गए हैं. इसके साथ ही अभिनेत्री की पहली फिल्म ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के 7 वर्ष भी हो गया है. वहीं अपने पहले फिल्म को याद करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि एमएस धोनी’ को सात वर्ष बीत चुके हैं. मैं उन सभी के लिए बेहद आभारी हूं जिन्होंने इस यात्रा में मेरा समर्थन किया है. मैं अपने लिए मिले प्यार के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं.

अब तक साथ देने के लिए शुक्रिया- दिशा

दिशा पटानी ने आगे कहा कि प्रियंका का चित्रण, और मैं आप सभी की सराहना करती हूं जिन्होंने मुझ पर अपार प्यार बरसाना कभी बंद नहीं किया. खासकर मेरी तितलियों को!!, जैसा कि कहा जाता है कि पहली फिल्म हमेशा खास होती है. मेरे लिए भी ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ हमेशा एक विशेष स्थान रखेगी. बता दें कि फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ बायोपिक भारत को क्रिकेट वर्ल्ड कप जीताने वाले महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में विपक्ष पर गरजे PM Modi, कहा- नए हथकंडे अपना रहा विपक्ष, झांसे में न आएं

एम.एस. धोनी के रोल में दिखे थे सुशांत सिंह राजपूत

बता दें कि इस फिल्म में अभिनेत्री दिशा के अलावा दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म 2016 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं दिवगंत अभिनेता सुशांत के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी सराहना मिली थी. दरअसल यह बायोपिक फिल्म सुशांत के करियर की सबसे हिट फिल्मों में से एक है. वहीं इस फिल्म में अपने प्रदर्शन के लिए उस साल के कई पुरस्कार समारोहों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता श्रेणी में कई नामांकन प्राप्त हुए थ. गौरतलब है कि 14 जून, 2020 को सुशांत ने अंतिम सांस लिया था. दरसल वह अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे.

ये भी पढ़ें- MP में शिवराज सरकार पर दहाड़े Rahul Gandhi, कहा- जहां जाते हैं, नफरत फैलाते हैं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.