IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की एकतरफा जीत से निराश पाकिस्तान, इस मामले में हुआ पीछे
IND vs WI: मंगलवार को भारत-वेस्टइंडीज वनडे के आखिरी मैच में 200 रन की जीत के बाद टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया है. इसके साथ ही भारत किसी एक देश के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा द्विपक्षीय सीरीज जीतने वाला पहला देश बन गया है. वहीं इस मामले में टीम इंडिया ने अपनी कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है.
भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ा
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज जीत ने युवा टीम इंडिया के हौसलों को बुलंद कर दिया है. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2007 से 2023 तक लगातार 13वीं बार सीरीज जीती है. वहीं इस मामले में भारत ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आगे निकल गया है. पाकिस्तान ने 1996 से 2021 तक जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 11 सीरीज जीती है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथी बड़ी जीत
इसके अलावा भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रनों के लिहाज से चौथी बड़ी जीत दर्ज की है. 2018 में भारत ने मुंबई में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को 224 रनों से हराया था. वहीं, टीम ने त्रिनिदाद में विपक्षी टीम को 200 रनों से हराया. इसके साथ ही 2007 में वडोदरा में खेले गए मैच में 160 रनों से हार मिली थी. वहीं 2011 में वीरेंद्र सहवाग के डबल सेंचुरी वाले मैच में भी भारत ने 153 रनों की दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें: Rinku Singh की टीम इंडिया में एंट्री, चयनकर्ताओं ने जताया भरोसा, माता-पिता के छलके आंसू
मैच का हाल
बता दें कि त्रिनिदाद में खेले गए आखिरी वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 351 रन बनाए. चार बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं, गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 151 रनों पर रोक दिया. शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट लिए. मुकेश कुमार को तीन और कुलदीप यादव को दो विकेट मिले.
ये भी पढ़ें: 2024 चुनाव से पहले होगा राम मंदिर पर हमला! सत्यपाल मलिक ने कहा- सत्ता पाने के लिए कुछ भी करेंगे PM Modi
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.