Deepika Padukone की फिल्म Chhapaak के फ्लॉप होने पर डायरेक्टर Meghna Gulzar ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- अभिनेत्री JNU के प्रदर्शन में शामिल होना मुख्य वजह
Meghna Gulzar On Chhapaak: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की लाइफ पर आधारित फिल्म ‘छपाक’ 10 जनवरी 2020 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. वहीं इस फिल्म के रिलीज से ठीक तीन दिन पहले अभिनेत्री दीपिका पादुकोण प्रसिद्ध जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में पहुंची थीं. जहां यूनिवर्सिटी के छात्र छात्रसंघ अध्यक्ष आतिशी और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे थे. अभिनेत्री भी उस प्रदर्शन में शामिल हुई थी. जिसके बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म छपाक फ्लॉप चली गई. वहीं इस बारे में फिल्म की निर्देशक मेघना गुलज़ार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
छपाक के फ्लॉप होने पर मेघना गुलजार ने तोड़ी चुप्पी
बता दें कि फिल्म ‘छपाक’ के फ्लॉप होने के बाद कई लोगों ने दीपिका पादुकोण का जेएनयू प्रदर्शन शामिल होने का वजह बताया था. दरअसल अब लगभग 3 वर्षो के फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि मेरा जवाब बिलकुल साफ़ है. दीपिका का जेएनयू जाना फिल्म पर असर डाला. उन्होंने कहा कि मैं लोगों को एसिड हिंसा में दिखाना और बताना चाहती थी. परंतु उस प्रदर्शन में दीपिका के शामिल होने के बाद बात कहीं और चली गई. जिससे ये साफ़ है कि फिल्म पर असर पड़ा और इसमें मुझे कोई शक नहीं है.
ये भी पढ़ें- Ram Mandir उद्घाटन समारोह के लिए थाईलैंड भेजेगा विशेष उपहार!, जानकर आप रह जाएंगे हैरान
क्यों फ्लॉप हुई फिल्म छपाक?
बता दें कि वर्ष 2020 में जेएनयू में सीएए-एनआरसी के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में हुए हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा था. जिसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी शामिल हुई थी. वहीं उसके ठीक 3 दिन बाद उनकी फिल्म छपाक बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई परन्तु चल नहीं पाई. दरअसल उस प्रदर्शन में अभिनेत्री के शामिल होने का बाद एक बड़ा तबका उनके खिलाग हो गया. जिसके बाद कई दिनों तक सोशल मीडिया पर हैशटैग #BoycottChhapaak और #BlockDeepika ट्रेंड भी कर रहा था. जिसकी वजह से लोगों का मानना है की इसी की वजह से फिल्म फ्लॉप हुई थी.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.