Dipika Chikhlia ने PM Modi से की बड़ी मांग कहा- ‘रामायण पर अब लग जानी चाहिए रोक’
Dipika Chikhlia: रामानंद सागर के रामायण सीरियल में माता सीता का किरदार निभाकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने सोमवार (31 जुलाई) को मोदी सरकार से बड़ी मांग की है. दीपिका एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जबलपुर पहुंची थीं. जहां उन्होंने मोदी सरकार से रामायण के रीमेक पर रोक लगाने की मांग की. एक्टर का कहना है कि भारत में कई कहानियां हैं. इसलिए रामायण को पकड़कर नहीं चलना चाहिए.
गलत तरीके से दिखाने पर है ऐतराज
दरअसल, पिछले काफी समय से रामायण को लेकर कुछ फिल्में और सीरियल बने हैं. जिसको लेकर देशभर में विवाद देखने को मिल रहा है. जिस पर एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी सरकार से मांग है कि रामायण का निर्माण अब बंद कर देना चाहिए. क्योंकि ‘भारत में कहानियां बहुत हैं, जिस तरह से रामायण को इन दिनों दिखाया जाता है उससे मुझे लगता है इसे अब हमें ज्यादा पकड़कर नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे नई पीढ़ी पर बुरा असर पड़ेगा. इसलिए सरकार से मांग है कि रामायण का निर्माण बंद किया जाए.
ये भी पढ़ें: 2024 चुनाव से पहले होगा राम मंदिर पर हमला! सत्यपाल मलिक ने कहा- सत्ता पाने के लिए कुछ भी करेंगे PM Modi
फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद हो गया था
बता दें कि ‘रामायण’ भारत का एक पवित्र ग्रंथ है. जिससे हर कोई सीख लेता है लेकिन जिस तरह से इसे स्क्रीन पर शूट किया जा रहा है वह सही नहीं है. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष इस प्रमुख उदाहरण है. इस फिल्म के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था. ऐसे में अब दीपिका चिखलिया ने रामायण पर फिल्म या सीरियल बनाने से रोकने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: Nicholas Pooran के तूफानी शतक ने टीम को बनाया चैंपियन, महज 16 ओवर में चेज किया बड़ा टारगेट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.