नूंह हिंसा पर सीएम खट्टर के बयान पर भड़के दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कहा- मुख्यमंत्री दें अपने पद से इस्तीफा
Nuh Violence: नूंह हिंसा पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के दिए बयान को लेकर विपक्षी पार्टियां हमलावर हैं. वहीं, कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) ने भी सीएम खट्टर को आड़े हाथों लिया है। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, कि नूंह की घटना पर मुख्यमंत्री का ये बयान कि ‘प्रदेश में नागरिक सुरक्षा के लिए पुलिस बल की संख्या पर्याप्त नहीं है, और हर व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान नहीं की सकती’ मुख्यमंत्री का यह बयान बेहद गैर-जिम्मेदाराना है. यदि मनोहर लाल खट्टर इस जिम्मेदारी को निभाने में असमर्थ हैं तो सीएम पद से इस्तीफा दें और हमें कमान सौंपें। हम उनको दिखाएंगे, कि किस प्रकार से नागरिकों को सुरक्षा प्रदान की जाती है।
बीजेपी का शासनकाल विफल
दीपेंद्र सिंह हुड्डा यहीं नहीं थमे, उन्होंने आगे कहा, कि सीएम खट्टर अपने पद से इस्तीफा दें, और हमें हरियाणा की कमान सौंपें, हम दिखाएंगे कि हर व्यक्ति को सुरक्षा कैसे दी जाती है। पिछले 9 सालों से हरियाणा में भाईचारा खत्म हो चुका है। पूर्व में हुड्डा सरकार के 10 सालों के कार्यकाल में हरियाणा में कभी कोई भी सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ। इसके साथ ही कभी भी कानून व्यवस्था की विफलता देखने को नहीं मिली। मनोहर लाल खट्टर के ऐसे बयान प्रदेश की जनता का मनोबल तोड़ने वाले है। प्रदेश सरकार लोगों में अपना विश्वास खत्म कर चुकी है।
ये भी पढ़ें: “ऐतिहासिक गलती को समझे मुस्लिम पक्ष…”, Gyanvapi विवाद पर Yogi Adityanath ने दिया सनसनीखेज बयान
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सूरजेवाला ने अपने बयान में कहा, कि बीजेपी के शासनकाल वाली केंद्र सरकार से राज्य सरकार तक सब विफलता की नई पटकथा लिख रहें है। मणिपुर में तीन महीने से हिंसा ने प्रदेश को तबाह कर दिया है। साथ ही अब हरियाणा में भी सांप्रदायिक दंगे सरकार के टूलकिट ने भड़का दिए है। मनोहर लाल खट्टर की सरकार नागरिक सुरक्षा देने में अपने हाथ खड़े कर चुकी है। ऐसे में खट्टर और दुष्यंत को कुर्सी पर रहने का कोई संवैधानिक अधिकार नहीं है।
ये भी पढ़ें: सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर कांग्रेस, MP में कमलनाथ ने किया धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का आयोजन
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.