World Cup 2023 में कमेंट्री करने वाले Dinesh Karthik करेंगे मैदान पर वापसी, मिली इस टीम की कप्तानी

0

Dinesh Karthik: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के खेल और कमेंट्री के कई लोग दीवाने हैं. शायद यही वजह है कि क्रिकेट का मैदान अनुभवी खिलाड़ियों का साथ नहीं छोड़ रहा है और स्टार बल्लेबाज भी अपना बल्ला नहीं छोड़ रहे हैं. इस बीच, डीके को अब विजय हजारे ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है.

वर्ल्ड कप में कर रहे हैं कमेंट्री

बता दें कि फिलहाल दिनेश कार्तिक वर्ल्ड कप 2023 में कमेंट्री बॉक्स में नजर आ रहे हैं. जहां क्रिकेट फैंस उनकी कमेंट्री का लुत्फ उठा रहे हैं. इस बीच स्टार क्रिकेटर को विजय हजारे ट्रॉफी में कप्तानी करने का मौका मिला है। यह टूर्नामेंट 25 नवंबर से मुंबई में शुरू होगा. कार्तिक ने आखिरी बार 2021 सीजन में तमिलनाडु टीम की कप्तानी की थी. उनकी कप्तानी में ही टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का भी खिताब जीता था. ऐसे में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) ने अब विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान किया है. जिसमें साई सुदर्शन, साई किशोर, शाहरुख खान, संदीप वारियर और टी. नटराजन जैसे प्रमुख युवा खिलाड़ी के नाम हैं.

ये भी पढ़ें- बीमार पत्नी से मिलने घर पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री Manish Sisodia, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी इजाजत

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु टीम

दिनेश कार्तिक (कप्तान) (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, एन. जगदीसन, प्रदोष रंजन पॉल, विजय शंकर, बाबा इंद्रजीत, साई किशोर, सिद्धार्थ, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप रामपाल सेन, संदीप वारियर, टी. नटराजन, शाहरुख खान, सोनू यादव ,विमल कुमार,बाबा अपराजित.

ये भी पढ़ें- YouTuber Manish Kashyap को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, जमानत के साथ NSA के आरोप से भी हुए मुक्त

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.