डिंपल यादव ने मैनपुरी से भरा पर्चा, विपक्ष पर खूब बरसी

0

Dimple Yadav: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां मैदान में कमर कस रही है. सभी उम्मीदवार अपने-अपने नामांकन दाखिल कर रहे हैं. इसी के साथ आज उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर आई. दरअसल उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने आज मैनपुरी से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. बता दे मैनपुरी वही सीट है जहां से नेताजी लोकसभा चुनाव लड़ा करते थे. इस इलाके में समाजवादी पार्टी का अच्छा दबदबा माना जाता है.

अखिलेश यादव रहें मौजूद

नामांकन दाखिल करते हुए डिंपल यादव ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने नेताजी को याद भी किया, मैनपुरी से डिंपल यादव की नामांकन में समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव मौजूद रहे. बता दे नेता जी के इस दुनिया से जाने के बाद मैनपुरी में डिंपल यादव ने उपचुनाव लड़ा था इसके बाद से उन्हें वहां जीत हासिल हुई थी.

ये भी पढ़ें:- Health News: सेहत के लिए वरदान साबित हो सकता है मटके का पानी, अभी जानें इसके फायदे

क्या बोली डिंपल

नामांकन दाखिल करने से पहले डिंपल यादव ने मतदाताओं से घर जाकर मुलाकात की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “हमें लोगों का साथ मिल रहा है. माताएं-बहनें निकल कर आ रही हैं. इस बार लोग यहां पर अच्छा वोट करने वाले हैं. वोट प्रतिशत भी बढ़ने की उम्मीद है. नेताजी नेताजी की समाधि पर जाना हमेशा एक भावुक पल होता है, वह हमारे मार्गदर्शक रहे हैं और हमेशा रहेंगे.”

ये भी पढ़ें:- 50 लोगों एक बार में खाना पहुंचाएगा Zomato दीपिंदर गोयल ने खुद दी इस बात की जानकारी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.