
Diljit Dosanjh Controversy: भगवंत मान ने किया समर्थन, बोले – हमारी संस्कृति एक जैसी, विरोध करना गलत
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सरदारजी 3 को लेकर विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, फिल्म में दिलजीत ने पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ काम किया है, जिस पर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कई यूजर्स ने उन्हें "गद्दार" तक कह डाला। लेकिन इस पूरे मामले में अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिलजीत के समर्थन में सामने आए हैं और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
Diljit Dosanjh Controversy: सीएम भगवंत मान ने स्पष्ट कहा कि, “पहलगाम की घटना बेहद दुखद थी लेकिन यह फिल्म उस घटना से पहले शूट की गई थी। इसमें एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने इसलिए काम किया क्योंकि हमारी संस्कृति एक जैसी है और वो भी पंजाबी बोलती हैं।” उन्होंने आगे कहा कि दिलजीत दोसांझ पर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं और उन्हें “गद्दार” कहना पूरी तरह से गलत है।
सीएम ने यह भी पूछा कि – “जब पाकिस्तान की टीम भारत में खेलने आती है तब कोई सवाल नहीं उठता, लेकिन एक कलाकार के साथ काम करना देशद्रोह कैसे हो गया?” भगवंत मान ने कहा कि हमारी संस्कृति में कला को जोड़ने की ताकत है, न कि तोड़ने की। दिलजीत दोसांझ ने हमेशा पंजाब की संस्कृति और भाषा को आगे बढ़ाया है।
मुख्य बिंदु (Key Points):
फिल्म: सरदारजी 3
विवाद: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम
समर्थन: सीएम भगवंत मान
मुख्य बयान: “हमारी संस्कृति एक जैसी है, आरोप लगाना गलत है।”
Diljit Dosanjh Controversy: सीएम भगवंत मान का बयान
यह मामला केवल एक फिल्म का नहीं, बल्कि कला की स्वतंत्रता और सीमा पार संस्कृति के आदान-प्रदान से जुड़ा है। ऐसे समय में जब कलाकारों को जोड़ने का जरिया माना जाता है, उन्हें गद्दार कहना न सिर्फ अनुचित है बल्कि समाज में नफरत फैलाने जैसा है।