Digvijay Singh का विधानसभा रिजल्ट से पहले Scindia पर बड़ा हमला, बोले- ‘अब हमारे पास कोई गद्दार नहीं’

0

Digvijaya on Scindia: मध्य प्रदेश में महीनों के चुनावी सरगर्मी के बाद विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है. जिस के लिए मतगणना रविवार (3 दिसंबर) को किया जाएगा. इस बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है. दरअसल उन्होंने कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब कोई गद्दार नहीं बचा है. दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि हमारे पास अब कोई सिंधिया नहीं बचा है, कोई गद्दार नहीं है. शिवराज सिंह चौहान कहां खड़े हैं यह कल (3 दिसंबर) पता चल जाएगा.

दिग्विजय ने सिंधिया को बताया गद्दार

बता दें कि कल यानि 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. परंतु उससे पहले प्रदेश में नेताओं का एक-दूसरे पर जुबानी वॉर जारी है. गौरतलब है कि प्रदेश में कांग्रेस के तेज तर्रार नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साल 2020 में पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उसके तुरंत बाद उनके समर्थक 22 विधायकों ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. जिसकी वजह से प्रदेश में कांग्रेस की अगुवाई वाली कमलनाथ सरकार गिर गई थी. वहीं सिंधिया समर्थक विधायकों ने प्रदेश में भाजपा को समर्थन देने का फैसला किया. इसी वजह से प्रदेश में डेढ़ साल बाद शिवराज सरकार की वापसी हुई. दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस कदम के बाद से ही कांग्रेस के नेता उन पर जुबानी हमला करते रहते हैं. साथ ही उन्हेंने गद्दार भी करार देते हैं.

ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु के तट से 5 दिसंबर को टकराएगा चक्रवात Michaung, मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी

कमलनाथ ने किया था मजबूर- सिंधिया

बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक इंटरव्यू दौरान कांग्रेस छोड़ने को लेकर बात रखा था. सिंधिया ने कहा था कि साल 2018 में मध्य प्रदेश में जब कांग्रेस ने जीत हासिल की. उस समय उन्होंने राहुल गांधी के सामने कभी भी मुख्यमंत्री पद के लिए नहीं अड़े थे. उन्होंने कहा कि राहुल ने जब कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया तब मैंने इसका विराध नहीं किया. साथ ही मैंने ही कमलनाथ के नाम का एलान भी किया था. उन्होंने आगे कहा मैं मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में कभीशामिल नहीं था.

इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कांग्रेस छोड़ने को लेकर कई खुलासे किए. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद जिस तरह कांग्रेस की सरकार चली उससे मुझे दिक्कत थी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें सड़कों पर उतरने के लिए कमलनाथ ने लगातार चुनौती दी. जिसके बाद उनके पास कड़े फैसले लेने के अलावा को विकल्प नहीं था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के नरेटर विजय विक्रम सिंह का छलका दर्द, बोले- लोग मुझे गालियां देते हैं…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.