Digvijay Singh ने अखिलेश को लेकर दिया बयान, बोले- वो BJP के साथ नहीं जाएंगे

0

Digvijay Singh: मध्य प्रदेश चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ-साथ प्रदेश में सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है. इस दौरान नेताओं के रूठने-मनाने का दौर भी शुरू हो गया है. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ ने दिग्विजय सिंह ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर कहा कि कमलनाथ जी को अखिलेश को लेकर ऐसी बात नहीं करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग हमसे 6 सीट चाहते थे, परंतु हम चार सीट देने को तैयार हो गए थे. उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश शरीफ और अच्छा लड़का है. वो भाजपा के साथ नहीं जाएंगे.

ईवीएम से वोटिंग पर रखी अपनी राय

बता दें कि दिग्विजय सिंह ने इस दौरान ईवीएम से वोटिंग के विरोध के सवाल पर कहा कि मैं ईवीएम से वोट कराने का विरोध नहीं करता हूं. परंतु जिस मशीन में चिप लगी होती वह टेंपर प्रूफ कैसे हो सकती है. यह जानना हमारा संवैधानिक अधिकार है कि ईवीएम में कहां वोट गया. EVM, VVPAT और काउंटिंग यूनिट में सॉफ्टवेयर है और चुनाव आयोग को निष्पक्षता से उस सॉफ्टवेयर के विषय में जानकारी देनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि इलेक्शन कमीशन हमसे मिलने को तैयार नहीं है. हमारे सवालों के जवाब चुनाव आयोग नहीं दे रहा है.

ये भी पढ़ें- Kajal Aggarwal ने सोशल मीडिया पर शेयर की लेटेस्ट तस्वीरें, यूजर्स बोले- इस लुक में जवाब नहीं आपका

प्रियंका करेंगी दमोह का दौरा

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि EVM से नहीं VVPAT की कमांड पर वोट रिकॉर्ड होते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने दिग्विजय सिंह को पंचिंग बैग बनाकर रखा है और रोज मुझपर घूंसे मारते हैं. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 28 अक्टूबर को दमोह आएंगी. इस दौरान वे महाकौशल, मालवा, विंध्य के बाद बुंदेलखंड में जनसभा को संबोधित करेंगी.

ये भी पढ़ें- Deepika की तारीफ पर Ranveer ने Karan से कहा, थैंक्स ठरकी अंकल, शो का प्रोमो वीडियो लॉन्च

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.