YouTuber Dhruv Rathee: हिन्दुस्तान में कई यूट्यूबर बहुत पसंद किये जाते हैं. पिछले कुछ वर्षों में लोगों ने टीवी मीडिया को छोड़कर यूट्यूब देखना शुरू कर दिया है. वहीं यूट्यूबर ध्रुव राठी को भारत में खूब पसंद किया जाता हैं. उनके यूट्यूब वीडियोज को देखना लोगों को काफी पसंद है. वही यूट्यूबर इसी वजह से कामयाबी की सीढ़ियां तेजी से चढ़ते जा रहे हैं. दरअसल उन्होंने बेहद कम उम्र में ये मुकाम हासिल कर लिया है, जो किसी के लिए भी आसान नहीं होता. बता दें कि हाल ही में 28 साल के इस पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर ध्रुव राठी को टाइम मैगजीन ने ‘Next Generation Leaders 2023’ की लिस्ट में शामिल कर दिया है. इसका खुलासा खुद ध्रुव राठी ने सोशल मीडिया पर किया है.
Dhruv Rathee calls himself a “YouTube educator,” making videos in Hindi that fact-check topics that are trending on Indian social media. https://t.co/V0JfDPPfWh pic.twitter.com/FO7LUmFROc
— TIME (@TIME) October 6, 2023
यूट्यूबर के हैं मिलियन फोल्लोवेर्स
बता दें कि यूट्यूबर ध्रुव राठी फैक्ट चेकिंग और एजुकेशनल कंटेंट के लिए जाने जाते हैं. उनकी वीडियो इतने जबरदस्त होते हैं कि उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फोल्लोविंग है. वहीं ध्रुव के जहां इंस्टाग्राम पर 2.1 मिलियन फोल्लोवेर्स हैं तो यूट्यूब पर उन्हें करीब 13.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. उनकी इसी फैन फोल्लोविंग ने आज वो कर दिखाया है किसी भी आम इंसान के लिए नामुमकिन है. अब खुद ध्रुव राठी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ ये खुशखबरी बांटी है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Hamas ने दागे Tel Aviv पर 5000 रॉकेट, Israel ने किया जंग ऐलान, नागरिकों को घर में रहने का हिदायत
ध्रुव ने साझा किया खुशखबरी
बता दें कि ध्रुव ने एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि टाइम मैगजीन की अगली पीढ़ी के नेता 2023. मैं इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. भारत का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने पर गर्व महसूस कर रहा हूं. ये सूची दुनिया भर से 20 लोगों को चुनती है और इस साल, मैं एकमात्र भारतीय हूं. धन्यवाद। गौरतलब है कि ध्रुव राठी हरियाणा के रहने वाले हैं परंतु उन्होंने जर्मनी से अपनी इंजीनियरिंग की पढाई की है. अब वो यूट्यूब पर करंट अफेयर्स, सोशल इश्यूज, पॉलिटिक्स और साइंस जैसे टॉपिक्स पर वीडियो बनाकर ज्ञान बांटते हैं.
ये भी पढ़ें- Akshay की ‘Mission Raniganj’ के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, क्या वीकेंड पर कर पाएगी कमाल?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.