धीरेंद्र शास्त्री को आई पटनावासियों की याद, ये कहकर खूब खुश हुए बागेश्वर धाम
इन दिनों बागेश्वर बाबा का शोर हर जगह सुनाई पड़ रहा है। कोई उन्हें हनुमान के स्वरूप के तौर पर पूज रहा है तो कोई सनातनी प्रेम के चलते जुड़ा है…लेकिन इसी बीच बागेश्वर बाबा को लेकर सियासी चर्चाएं भी तेज हैं कि बाबा बीजेपी के इशारे पर सनातनी का एजेंडा चलाकर हिन्दुत्व का राग अलाप रहे हैं…और कारण…कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव….ऐसे में एक बार फिर से बाबा अपने पटना प्रेम को लेकर दिए गए बयानों के बाद फिर चर्चा में आ गए हैं…दरअसल मध्य प्रदेश के जैसीनगर में आयोजित कथा के दौरान बाबा बागेश्वर ने वहां के लोगों को बिहार के बारे में बताया…उन्होंने कहा कि पटना जाने से पहले बजरंगबली से प्रार्थना की थी, जिसके बाद हनुमान जी ने वहां ऐसा गदर मचाया कि चारों तरफ सिर्फ हनुमान के भक्त ही भक्त नजर आए…. नौबतपुर में हुई कथा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के लोग बड़े ही धन्य हैं, पांच दिनों तक 25 किलोमीटर तक रात दिन पड़े रहे…वहीं खाना बनाते थे और वहीं सो भी जाते थे…
सिर पर लोकसभा चुनाव का रण और कई राज्यों में विधानसभा चुनाव का नजदीक होना…और इसी बीच बाबा का बार बार बिहारियों को याद करना ये भी बताता है कि आगामी चुनाव में बाबा के जलवे को बरकरार रखने की खूब कोशिश की जा रही है….तभी तो बिहार में विरोध हुआ, पोस्टर फटा…कालिख पोती…और फिर भी 30 लाख से ज्यादा भक्त बाबा को सुनने उनके दरबार पहुंचे..बाबा को प्यार दिया और ऐसा प्यार कि बाबा इसे भुलाए नहीं भूल रहे…
भले ही बिहार के पागलों को बाबा का राग मधुर जरूर लग रहा हो लेकिन इसके पीछे की कहानी भी ये पब्लिक अच्छे से जानती है …और यही वजह है कि कहीं बाबा को लोग भगवान की तरह पूज रहे हैं तो कहीं बाबा के हिन्दुत्व वाली बातें जनता को खूब समझ आ रही हैं…