Asaduddin Owaisi के ‘मुसलमान जागो’ वाले बयान पर Dhirendra Shastri का पलटवार, कहा- डर का माहौल
Dhirendra Shastri on Asaduddin Owaisi: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के मस्जिद वाले बयान पर निशाना साधा है. शास्त्री ने कहा कि यह औवेसी (Dhirendra Shastri on Asaduddin Owaisi) के डर को दर्शाता है. हम मस्जिदों पर मंदिर नहीं बनाना चाहते बल्कि मंदिरों का पुनर्निर्माण करना चाहते हैं. अगर उन्हें ये डर है तो मैं प्रार्थना करता हूं कि ये डर उनके अंदर बना रहे.
असदुद्दीन ओवैसी ने दिया विवादित बयान
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम समुदाय के युवाओं से केंद्र सरकार की गतिविधियों पर नजर रखने की अपील की और कहा कि देश में मस्जिदें आबाद रहनी चाहिए.
उन्होंने बाबरी मस्जिद को लेकर कहा, ”जिस जगह पर पिछले 500 साल से पवित्र कुरान पढ़ी जाती थी, वह अब उनके हाथ में नहीं है. हमने अपनी मस्जिद खो दी है. क्या आपके दिल में दर्द नहीं है? युवा मुसलमानों एकजुट रहना होगा, अपनी मस्जिदों को आबाद रखें. ऐसा न हो कि ये मस्जिदें हमसे छीन ली जाएं.” ओवैसी ने आगे कहा, :एकता ताकत है, एकता एक आशीर्वाद है.”
#WATCH | On the statement of AIMIM chief Asaduddin Owaisi, Bageshwar Dham's Dhirendra Shastri says, "…This just shows his fear…We don't want to build temples on Masjids but want to reconstruct temples…" pic.twitter.com/qSfNq5DCDe
— ANI (@ANI) January 5, 2024
ये भी पढ़ें- IND Vs SA 2nd Test: दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की 7 विकेट से जीत, दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर
धीरेंद्र शास्त्री बोले ओवैसी डरे हुए हैं
उधर, धीरेंद्र शास्त्री ने ओवैसी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मामले और मथुरा जन्मस्थान को लेकर यह साबित हो चुका है कि भगवान शिव ज्ञानवापी में हैं और कृष्ण की जन्मस्थली कन्हैया की है. इन मामलों में राय की कोई जरूरत नहीं है. भारत में कानून और सुप्रीम कोर्ट है. वर्तमान में एएसआई की रिपोर्ट यहां सनातन मंदिर होने का प्रमाण देती है. उन्होंने आगे कहा, ”असदुद्दीन औवेसी डरे हुए हैं, इसीलिए ऐसे बयान दे रहे हैं ताकि सच सबके सामने न आ जाए.
ये भी पढ़ें- NCP Leader Jitendra Awhad ने Shri Ram को बताया मांसाहारी, BJP ने किया तीखा पलटवार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.