Lok Sabha चुनाव को लेकर Dharmendra Pradhan ने कही दिल की बात, कहा- ओडिशा से लड़ना चाहता हूं

0

Dharmendra Pradhan: देश में आजकल चुनावी माहौल है, इसी बीच केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार (6 अक्टूबर) को बताया कि वो आगामी लोकसभा चुनाव अपने गृह राज्य ओडिशा से लड़ना चाहते हैं. वहीं बातचीत के दौरान उन्होंने INDIA गठबंधन पर भी हमला बोला. दरअसल केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि मैं 2024 में लोकसभा चुनाव ओडिशा से लड़ना चाहूंगा. इसको लेकर मैंने पार्टी से अनुरोध किया है. बता दें कि धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा के तालचेर से ताल्लुक रखते है और मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य हैं. वहीं धर्मेंद्र प्रधान साल 2000 से 2004 तक विधानसभा सदस्य और 2004 से 2009 तक देवगढ़ लोकसभा सदस्य रह चुके हैं.

प्रधान ने विपक्षी गठबंधन और महिला आरक्षण विधेयक क्या कहा?

समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रधान ने विपक्ष पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैं INDIA गठबंधन को चुनौती मानता हूं, एनडीए और भाजपा के कार्यकर्त्ता किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेते. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार देश की सेवा करने का मौका मिले, यहीं भाजपा का एजेंडा है.

इस दौरान प्रधान ने महिला आरक्षण विधेयक पर भी अपनी राय रखी. प्रधान ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की माताओं, बहनों को राजनीतिक अधिकार देकर दुनिया के अंदर एक मिसाल कायम की. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में महिला आरक्षण बिल को निष्प्रभावी होने दिया और उसकी निष्ठा इसे पारित कराने की कभी नहीं रही.

ये भी पढ़ें- INDIA Alliance को लेकर Rahul-Kharge से मिलने पहुंचे Sharad Pawar, बंगाल में होनी है अगली बैठक!

भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा सरकार सख्त

बता दें कि इस साल के आखिर में तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर प्रधान ने दावा किया कि सभी चुनावी राज्यों भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. उन्होंने आगे कहा कि जो लोग गड़बड़ काम करेंगे उन पर कार्रवाई होगी. दिल्ली में शराब नीति का मामला प्रमाण के आधार पर सामने आया तो ऐसे में क्या इनको छोड़ देते. गरीबों का पैसा लूट रहे हैं तो क्या छोड़ देते. दरअसल दिल्ली आबकारी नीति केस में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल में हैं.

ये भी पढ़ें- भारतीय Hockey टीम ने Asian Games में जीता स्वर्ण पदक, जापान को खिताबी मुकाबले में 5-1 से रौदा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.