धर्मशाला टेस्ट में भारत का खेल बिगड़ेगा बारिश, सामने आई डराने वाली खबर!
Dharamsala Test Weather Forecast: भारत और इंग्लैंड के बीच गुरूवार (7 मार्च) से पांचवां टेस्ट खेला जाएगा. धर्मशाला में दोनों टीमें आमने-सामने होगी. परंतु इस टेस्ट मैच से पहले क्रिकेट प्रेमी के लिए अच्छी खबर नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, धर्मशाला में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. इसके अलावा टेस्ट मैच के दौरान बारिश के आसार हैं. जिसका मतलब है कि भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट में बारिश विलेन बन सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, धर्मशाला का अधिकतम तापमान 1 डिग्री के आसपास रहेगा.
धर्मशाला टेस्ट मैच है अहम
बता दें कि भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में टेस्ट सीरीज अपने नाम कर चुकी है. परंतु वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के लिहाज से पांचवां टेस्ट भारतीय टीम के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. दरअसल, सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. परंतु इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए सीरीज जीत ली. धर्मशाला टेस्ट में जीतकर टीम इंडिया सीरीज 4-1 से अपने नाम करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: Amit Shah से मिलीं Asha Bhosle, गृह मंत्री से करवाया फोटोबायोग्राफी का विमोचन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की लड़ाई हुई रोचक
बता दें कि, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम टॉप पर काबिज है. भारतीय टीम 64.58 पर्सेंटेज प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर है. इसके बाद न्यूजीलैंड दूसरे पायदान पर है. न्यूजीलैंड 60 पर्सेंटेज प्वॉइंट्स के साथ भारत के बाद दूसरे पायदान पर है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया के 50.09 पर्सेंटेज प्वॉइंट्स हैं. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड का हाल बद से बदतर है. इंग्लैंड 19.44 पर्सेंटेज प्वॉइंट्स के साथ आठवें पायदान पर है. इंग्लैंड से नीचे महज श्रीलंका की टीम है.
ये भी पढ़ें:- बाहुबली नेता Dhananjay Singh को 7 साल की सजा, पूर्व सांसद क्या लड़ पाएंगे चुनाव?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.