DGCA ने Air India पर ठोका 30 लाख का जुर्माना, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

0

DGCA fined Air India: भारत के एयरलाइन एयर इंडिया पर आज बड़ी का आज गिरी है. दरअसल बीते दिनों एक बुजुर्ग व्यक्ति को व्हीलचेयर ना मिलने के कारण उसे एयरपोर्ट पर पैदल चलना पड़ा था, जिसके बाद करीब डेढ़ किलोमीटर चलने पर उसकी मौत हो गई थी. वहीं इस मामले पर एक्शन लेते हुए डीजीसीए ने एयर इंडिया पर बड़ा जुर्माना ठोका है. डीजीसीए ने एक्शन लेते हुए 30 लाख रुपए का एयर इंडिया जुर्माना ठोका. बता दे जान गंवाने वाले बुजुर्ग की उम्र करीब 80 साल की बताई जा रही है.

क्या है मामला

बता दे बुजुर्ग दंपति ने न्यूयॉर्क से भारत तक की एयर इंडिया की फ्लाइट बुक कराई थी. फ्लाइट बुक करने के दौरान उन्होंने व्हीलचेयर के लिए भी कहा था. उस समय उनको व्हीलचेयर के लिए हामी पर दी गई थी, लेकिन मुंबई एयरपोर्ट पहुंचते ही उन्हें केवल एक व्हीलचेयर दिया गया. जिसे उन्होंने अपनी पत्नी को दे दी, वहीं करीब डेढ़ किलोमीटर तक बुजुर्ग व्यक्ति पैदल चलकर इमीग्रेशन सेंटर तक पहुंचे. इसके बाद वहां पहुंचते ही वह नीचे गिर गए जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:- Akhilesh Yadav को मिला CBI का नोटिस, बीजेपी पर भड़की Dimple Yadav ने कही ये बात

बुजुर्ग की बिगड़ी हालत

वहीं इस मामले में एयरपोर्ट के अधिकारी ने जवाब देते हुए कहा कि, मुंबई एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर की कमी के कारण दंपति को केवल एक ही व्हीलचेयर मिल पाया था. बुजुर्ग व्यक्ति की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें तुरंत एयरपोर्ट मेडिकल फैसिलिटी दी गई और फिर उन्हें बाद में नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इसके बाद भी बुजुर्ग व्यक्ति की जान नहीं बच पाई. इसके बाद डीजीसीए ने एयर इंडिया पर बड़ा एक्शन लिया.

ये भी पढ़ें:- बिहार में माफिया राज का होगा खात्मा, Bihar Crime Control Bill 2024 हुआ पारित

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.