DGCA AOC To Fly91: भारत में एक ओर जहाँ पहले से ही कई सारी एयरलाइन कंपनियों का दबदबा है तो वहीँ दूसरी ओर अब इस सेक्टर में एक नया खिलाड़ी अपना कदम जमाने वाला है. ताज़ा जानकारी के मुताबिक नयी एयरलाइन फ्लाई 91 को डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन की ओर से ऑपरेटर सर्टिफिकेट प्राप्त हो गया है. इसी के साथ अब मार्किट में नया एयरलाइन जल्द ही दिखेगा. कंपनी ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से दी.
इस विमान को मिली मंज़ूरी
भारतीय बाजार में पूर्व में विमान ऑपरेट करने वाली किंगफिशर एयरलाइंस के सीनियर एक्जीक्यूटिव मनोज चाको के वेंचर को मंज़ूरी मिली थी. ‘जस्ट उड़ो एविएशन प्राइवेट लिमिटेड’ के नाम से उनको एयरलाइन शुरू करने के लिए सिविल एविएशन मिनिस्ट्री (नागरिक उड्डयन मंत्रालय) से मंज़ूरी मिली थी. बता दें पिछले साल फ्लाई 91 ब्रांड नाम के तहत उन्हें मंज़ूरी दी गयी थी. अब करीब एक साल बाद कंपनी को डीजीसीए की और से भी सर्टिफिकेट मिल गया है. अब फ्लाई 91 आसमान में उड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
ये भी पढ़ीं :- मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने नहीं दी ज़मानत
फ्लाई 91 को मिली सफलता
हाल ही में फ्लाई 91 ने गोवा के मनोहर अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी. ये फ्लाइट मोपा से बैंगलोर के लिए उडी थी. फ्लाई 91 ने अपने कोड के रूप में ‘IC’ को चुना है. एयरलाइन ने हाल ही में ये साबित कर दिया की वो उड़ान भरने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी फ़िलहाल टियर 2 और टियर 3 शहरों पर ही फोकस कर रही है. बता दें ये एक गोवा बेस्ड एयरलाइन है.
ये भी पढ़ीं :- सोने की रेट में हुआ ज़बरदस्त उछाल, 70 हज़ारतक पहुंच सकती है 10 ग्राम की कीमत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.