Ram Mandir में आया भक्त को हार्ट अटैक, वायुसेना ने ऐसे बचाई जान

0

Ram Mandir: कल यानी 22 जनवरी को राममंदिर का उद्घाटन हुआ. प्राण प्रतिष्ठा के इस बड़े और ऐतिहासिक कार्यक्रम का हर कोई साक्षी बना चाहता था. इसी को लेकर एक भारी भीड़ कल अयोध्या में दिखी. वहीं इसी बीच भारतीय वायुसेना ने जम कर तारीफें बटोरी. दरअसल भारतीय वायिसेना ने कुछ ऐसा किया जिसके कारण राम भक्त की जान बच गई. वायुसेना के मोबाइल हॉस्पिटल के जरिए एक भक्त की जान बच पाई. आइए बताते हैं पूरा मामला है क्या?

राम भक्त को आया हार्ट अटैक

बता दें भारी भीड़ के कारण एक राम भक्त को अचानक दिल का दौड़ा पर गया था. जिसके बाद उसकी जान बचानी के लिए अफरा तफरी मच गई थी. तभी मौके पर मौजूद भारतीय वायुसेना की रैपिड रेस्पोंस टीम के मोबाइल हॉस्पिटल ने उस राम भक्त की जान बचा ली. वहां जारी किए गए एक आधिकारिक बयान के मुताबिक 65 वर्षीय रामकृष्ण श्रीवास्तव के मंदिर परिसर के अंदर गिरते ही विंग कमांडर मनीष गुप्ता के नेतृत्व में भीष्म क्यूब की एक टीम ने तुरंत उन्हें वहां से निकाला और उन्‍हें ट्रीटमेंट दिया.

ये भी पढ़ें:- क्या भारत-मालदीव के बीच आई दरार का फायदा उठा रहा चीन? उठा रहा बड़ा कदम

भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

अपको बता दें कल से ही रामलाला के दर्शन के लिए भड़ी मात्रा में भिड़ मंदिर के अंदर जाने का प्रयास कर रही है. सभी लोग राम लला के दर्शन के लिए विचलित है. भक्तों का एक जनसैलाब राम की नगरी अयोध्या में देखने को मिल रहा है. हो भी क्यों न एक लंबे अरसे के बाद राम लला वापिस अपने गर्भ गृह में आएं है. वहीं कल पूजा अर्चना के बाद राम लला के प्राण प्रतिष्ठा ka कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसके बाद आज से सभी के लिए राम लला के मंदिर को खोल दिया गया है.

ये भी पढ़ें:- Mamta Banerjee ने कोलकाता में निकली सर्वधर्म सद्भाव रैली, कहा भगवान राम की पूजा से कोई आपत्ती नही

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.