IPL 2024 से पहले CSK को लगा बड़ा झटका, स्टार ओपनर हुआ टूर्नामेंट से बाहर

0

Devon Conway Injury: आईपीएल का 17वां सीजन इसी महीने 22 मार्च से आगाज़ हो रहा है. इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. परंतु उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है. सीएसके का एक मुख्य खिलाड़ी चोटिल होने के कारण मई तक लीग से बाहर हो गया है. खबरों के अनुसार, पिछले सीजन की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के महत्वपूर्ण खिलाड़ी डेवोन कॉनवे मई तक लीग से बाहर हो गए हैं. पिछले सीजन में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था.

डेवोन कॉनवे हुए आईपीएल से बाहर

बता दें कि पिछले सीजन के फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले डेवोन कॉनवे कम से कम आठ हफ्ते के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे. दरअसल, इस हफ्ते उनके बाएं अंगूठे की सर्जरी होगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान 32 वर्षीय डेवोन कॉनवे चोटिल हो गए थे. वह दूसरे टी20 में फील्डिंग करते समय चोटिल हुए थे. जिसके बाद वह बैटिंग के लिए भी नहीं आ सके थे. इसके बाद से कॉनवे मेडिकल टीम की निगरानी में थे. हालांकि, अब उन्हें सर्जरी ही करानी पड़ेगी. ऐसे में वापसी में उन्हें करीब आठ हफ्ते का समय लग सकता है.

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई Udhayanidhi Stalin को फटकार, सनातन विवाद पर कहा- नतीजा आपको पता होना चाहिए

आईपीएल शेड्यूल का हुआ है एलान

गौरतलब है कि, देश में होने वाले आम चुनावों को देखते हुए अभी तक आईपीएल 2024 के सिर्फ 21 मैचों के ही शेड्यूल का एलान किया गया है. टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से होगी. जिसका पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए मुकाबलों का शेड्यूल इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव की पोलिंग की तारीखों के बाद ही जारी किया जाएगा. फिलहाल 7 अप्रैल तक खेले जाने वाले मुकाबलों के शेड्यूल का ही एलान किया गया है.

ये भी पढ़ें:- Sunrisers Hyderabad ने किया नए कप्तान का ऐलान, Pat Cummins संभालेंगे कमान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.