Devdutt Padikkal ने किया टेस्ट डेब्यू, Ravichandran Ashwin ने धर्मशाला टेस्ट में सौंपी कैप
Devdutt Padikkal Debut: इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज के आखिरी और पांचवे टेस्ट में बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को पदार्पण करने का मौका मिला है. देवदत्त पडिक्कल को अपना 100वां टेस्ट खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन ने डेब्यू कैप सौंपी. वहीं, रांची में खेले गए चौथे टेस्ट तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. अब देवदत्त पडिक्कल को भी डेब्यू का मौका मिला है. भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में पडिक्कल डेब्यू कर चुके हैं.
भारत के लिए इस सीरीज कई खिलाड़ियों ने किया पदार्पण
बता दें कि, बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने श्रीलंका के खिलाफ जुलाई, 2021 में खेले गए टी20 मुकाबले के ज़रिए भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. हालांकि उन्हें सिर्फ 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने का मौका ही मिला है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि रजत पाटीदार की जगह देवदत्त को डेब्यू करने का मौका मिला. धर्मशाला टेस्ट से पहले ट्रेनिंग के दौरान पाटीदार चोटिल हो गए थे. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज़ में भारत के लिए कई खिलाड़ियों ने डेब्यू किया. जिसमें रजत पाटीदार, सरफराज़ खान, ध्रुव जुरेल, आकाशदीप और अब देवदत्त पडिक्कल का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें: NIA का Bengaluru कैफे ब्लास्ट में बड़ा फैसला, सुरक्षा एजेंसी बोली- विस्फोटक रखने वाले का सुराग दें, 10 लाख इनाम पाएं
Test Cap number 3⃣1⃣4⃣
Congratulations to Devdutt Padikkal who is all set to make his Test Debut! 👏👏
Go well @devdpd07 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/OwZ4YNua1o#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/6XdcvaKl0s
— BCCI (@BCCI) March 7, 2024
कैसा है पडिक्कल का फर्स्ट क्लास करियर
गौरतलब है कि, बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल फर्स्ट क्लास क्रिकेट कर्नाटक के लिए खेलते हैं. उन्होंने अब तक 31 फर्स्ट क्लास मैचों के 53 पारियों में बैटिंग करते हुए 44.54 की औसत से 2227 रन बनाए हैं. बता दें कि, भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज़ के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद बाकी तीनों मैचों में भारत ने जीत की हैट्रिक लगा दी.
ये भी पढ़ें:- धर्मशाला टेस्ट में भारत का खेल बिगड़ेगा बारिश, सामने आई डराने वाली खबर!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.