हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही, CM सुक्खु करेंगे राज्य में आपदा की घोषणा
हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों हुई बारिश से भारी तबाही को राज्य के मुख्यमंत्री सीएम सुक्खु ने बड़ी आपदा बताया है। सीएम सुक्खू ने शुक्रवार को कहा, कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने भारी बारिश से हुए भारी नुकसान को राज्य आपदा घोषित करने का फैसला किया है। बीते रविवार से पहाड़ी राज्य हिमाचल में भारी बारिश हो रही है, जिससे शिमला सहित कई जिलों में भूस्खलन हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा, कि बचाव अभियान पूरे तरह से जोरों पर चल रहा है। राज्य सरकार अपने संसाधनों से प्रभावित परिवारों, विशेषकर उन लोगों की मदद करने का प्रयास कर रही है, जिनके घर अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन में क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुआ शिव मंदिर
समर हिल में देखते ही देखते एक शिव मंदिर के मलबे में परिवर्तित हो गया। अब तक मरने वाले लोगों की संख्या 75 हो चुकी है। इनमें से 22 मौत अकेले शिमला में हुए भंयकर लैंडस्लाइड की वजह से हुई हैं। शिमला के एसपी संजीव कुमार गांधी ने कहा, कि इस भूस्खलन और बाढ़ से हुई तबाही समर हिल, फागली और कृष्णानगर इलाके में हुई है. प्रशासन लगातार हाई-अलर्ट पर है, लोगों के बचाव और राहत कार्य लगातार जारी हैं।
ये भी पढ़ें- अब 20 रुपये में बोरा बेचेंगे Bihar के टीचर्स, शिक्षा विभाग ने जारी किया फरमान, जानिए क्या है पूरा मामला
हिमाचल को हुआ दस हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, 24 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से, अब तक हिमाचल प्रदेश में बारिश से संबंधित घटनाओं में करीब 217 लोगों की मौत हो चुकी है। और 11,301 घर आंशिक या पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। राज्य में कुल 506 सड़कें अभी भी बंद हैं। और 408 ट्रांसफार्मर और 149 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हैं। पिछले तीन दिनों में कांगड़ा जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों से 2,074 लोगों को निकाला जा चुका है। सीएम ने पहले कहा था, कि राज्य को इस मानसून में भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुए बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण करने में एक साल लगेगा। राज्य सरकार ने गुरुवार को विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि खर्च करने की शर्तों में ढील दी। विधायक अब प्रति वर्ष 2.10 करोड़ रुपये की अपनी निधि का उपयोग रिटेनिंग दीवारों के निर्माण और नालों के तटीकरण जैसी परियोजनाओं के लिए कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें- World Cup से पहले Ravi Shastri का VIRAT-ROHIT को सुझाव, बोले- ‘सीनियर टीम की जरूरत को समझें, इस नंबर पर खेलें’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.