TMC MP Derek O’Brien ने संसद हमले पर उठाया सवाल तो सभापति धनखड़ ने पूरे सत्र से किया निलंबित

0

Derek O’Brien: टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन (Derek O’Brien) को संसद के शेष शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया गया है. सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप में उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई. जिसके चलते उनके खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्हें राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया. बता दें कि 13 दिसंबर को लोकसभा में सुरक्षा चूक के बाद गुरुवार (14 दिसंबर) को एक बार फिर संसद शुरू हुई. इस दौरान ओब्रायन राज्यसभा की कार्यवाही में बाधा डालने लगे, जिस पर उन्हें सदन से बाहर जाने को कहा गया.

चेतावनी के बाद निलंबन का फैसला

दरअसल, डेरेक ओ ब्रायन ने संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर चर्चा की मांग की. जिस पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें तुरंत सदन छोड़ने का आदेश दिया. धनखड़ ने कहा, ‘डेरेक ओ’ब्रायन को तुरंत सदन छोड़ने के लिए कहा जाता है. इसके बाद डेरेक ओ’ब्रायन ने सभापति जगदीप धनखड़ और सदन नियमों का सम्मान नहीं करने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर कदाचार है, शर्मनाक घटना है. जिस पर सभापति ने कहा कि सांसद का आचरण ठीक नहीं है.

सभापति ने कहा कि सुरक्षा चूक की घटना को लेकर कल उन्होंने न सिर्फ नारेबाजी की बल्कि सदन की कार्यवाही भी बाधित की. ओ ब्रायन के अलावा अन्य विपक्षी सांसदों को भी सभापति ने प्रदर्शन को लेकर चेतावनी दी थी. फिलहाल राज्यसभा स्थगित कर दी गई है. फिलहाल संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है, जो 4 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक चलने वाला है.

ये भी पढ़ें- कौन हैं Pratap Simha? जिसके विजिटर पास के जरिए संसद में घुसे हमलावर, जानें हमले पर सांसद ने क्या कहा

22 साल बाद फिर संसद में घुसपैठ

बता दें कि बुधवार को संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई, जिसके चलते घुसपैठिये सदन में घुस गये. विजिटर पास लेकर सदन की कार्यवाही देख रहे दोनों आरोपी विजिटर गैलरी से कूदकर सीधे सदन में पहुंच गए. इसके बाद उन्हें सांसदों की बेंच के ऊपर से छलांग लगाते देखा गया. इस दौरान एक आरोपी ने अपने जूते से स्मोक बम निकाला और छोड़ दिया. इससे घर में पीला धुआं फैल गया. सदन की सुरक्षा में चूक मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- Asim को मुस्लिम बताकर छोड़ भगवान की शरण में गईं Himanshi Khurana, फैंस बोले- इनका कोई धर्म नहीं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.