Democracy Discount: वोटर्स के लिए आए ऑफर ही ऑफर, वोट देने पर मिलेगी शानदार छूट

0

Democracy Discount: देश में चुनावी स्थिति उच्चतम स्तर पर है, चुनावी प्रक्रिया तेज हो चुकी है और आज शुक्रवार को 80 से ज्यादा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान हो रहा है।इसके बाद अभी 5 और चरणों में होंगे। चुनावी माहौल में चुनाव आयोग समेत विभिन्न निकाय ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को वोट करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं इन प्रयासों में कंपनियां और कारोबार चलाने वोले लोग भी किसी से कम नहीं हैं।

एविएशन ने दिए ये खास ऑफर 

कई कंपनियां और बिजनेस वोट डालने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की खास नई नई मुहिमें चले रहा हैं। इसके लिए वोट डालने वाले मतदाताओं को विभिन्न प्रोडक्ट व सर्विसेज पर डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। वोटर्स के लिए इस डिस्काउंट की रेंज काफी व्यापक है और उसका दायरा एविएशन से लेकर रेस्टोरेंट तक फैला हुआ है।

सस्ते में मिलेगी फ्लाइट टिकट

विमानन कंपनी एअर इंडिया एक्सप्रेस 18 से 22 साल की उम्र वाले फर्स्ट टाइम वोटर्स को वोट डालने पर किराए में खास छूट ऑफर कर रही है, अगर कोई फर्स्ट टाइम वोटर वोट डालने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र जाना चाहता है तो वह एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों में किराए में 19 फीसदी की खास छूट का फायदा उठा सकता है यह छूट घरेलू उड़ानों के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी मिल रही है।

आने-जाने में लगेगा कम किराया

इलेक्ट्रिक व्हीकल राइड हेलिंग सर्विस देने वाली कंपनी ब्लूस्मार्ट ने वोटर्स के लिए आने-जाने में किराए में छूट देने का ऐलान किया है। कंपनी दिल्ली और बेंगलुरू में वोटर्स को पोलिंग सेंटर तक जाने और वहां से वापस आने में किराए में छूट दे रही है, बेंगलुरू के वोटर्स को एम्युजमेंट पार्क चेन वंडरला में टिकटों पर 15 फीसदी की छूट मिल रही है।

ये भी पढ़ें- भाजपा प्रत्याशी का प्रचार का अनोखा अंदाज़, चुनावी सभा के जगह कर रहे ये

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.