Mizoram विधानसभा चुनाव नतीजों की तारीख बदलने की उठी मांग, पार्टियों ने आयोग को लिखी चिट्ठी
Mizoram Elections: मिजोरम विधानसभा चुनाव परिणाम की तारीख बदलने की मांग उठी है. ईसाई बहुल मिजोरम में भाजपा, कांग्रेस और मिजो नेशनल फ्रंट सहित सभी प्रमुख दलों ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव की मतगणना की तारीख में बदलने की मांग की है. सभी पार्टीयों का मानना है कि रविवार 3 दिसंबर का दिन ईसाइ धर्म का के लिए खास है. उसी दिन ईसाइ समाज के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता है, इसलिए उस दिन मतगणना नहीं की जानी चाहिए. बता दें कि चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के चुनाव परिणाम की तारीख 3 दिसंबर को रखा है.
चार दिसंबर को मतगणना करने की मांग
सत्तारूढ़ एमएनएफ ने मतगणना की तारीख को चार दिसंबर को करने का आग्रह किया है. मिजोरम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष लालसावता ने अपने पत्र में कहा है कि 3 दिसंबर रविवार का दिन मिजोरम के लोगों के लिए एक पवित्र दिन है, और इस दिन यहां कोई आधिकारिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाते हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से रविवार के आलावा और किसी भी दिन मतगणना करने का अनुरोध किया है. बता दें कि चुनाव आयोग ने मिजोरम, मध्यप्रदेश, तेलंगना, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लिए चुनाव की तारिकों का ऐलान किया है. मिजोरम में 40 विधानसभा सिटों के लिए मतदान सात नवंबर को मतदान और मदगणना 3 दिसंबर रविवार को करने को निर्धारित किया है.
ये भी पढ़ें- मंडला में Priyanka Gandhi ने साधा शिवराज सरकार पर निशाना, पूछा- 18 साल में किया क्या?
मिजोरम में 87 फीसदी ईसाई जनसंख्या
2011 की जनगणना के अनुसार बताया जाता है की मिजोरम में ईसाइ धर्म के मानने वाले लोगों की संख्या करीब 87 प्रतिशत है. चुनाव आयोग को पत्र लिखने वालों में भाजपा कांग्रेस के आलावा प्रदेश के सभी दल शामिल हैं. इसके अलावा चर्चों के समूह मिजोरम कोहरान ह्रुएतुते कमेटी ने भी चुनाव आयोग को एक पत्र भेजकर मतगणना की तारीख बदलने का अनुरोध किया है और पत्र लिखकर मतगणना की तारीख स्थगित करने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें- Humans Of Bombay की सीईओ करिश्मा मेहता को मिला बलात्कार और जान से मारने की धमकी, उद्यमी ने किया खुलासा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.