दिल्ली को मिलेगा नई बसों का तोहफा, CM Kejriwal व Vk Saxena दिखाएंगे 400 EV बसों को हरी झंडी

0

New EV Buses: दिल्ली 9 से 10 सितंबर तक G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। वहीं, केंद्र समर्थित फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME)-II योजना के तहत 400 इलेक्ट्रिक बसें पहले से ही परिचालन में हैं। नई दिल्ली में 9 से 10 सितंबर तक G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। राज्य सरकार, केंद्र समर्थित फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME)-II योजना के तहत 400 इलैक्ट्रिक बसें पहले से ही परिचालन में हैं। शहर सरकार ने दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के बेड़े में 1,500 नई इलैक्ट्रिक बसें शामिल करने का ठेका दिया है। जिनमें से 921 भारी उद्योग मंत्रालय के राष्ट्रीय ऑटोमोटिव बोर्ड (NAB) के तहत FAME II योजना के तहत कवर किए गए हैं।

इलैक्ट्रिक परिवहन के संचालन पर जोर

केंद्र सरकार ने FAME-II योजना के माध्यम से इलैक्ट्रिक वाहन (EV) के संचालन को बढ़ाने पर जोर देना है। जिसका उद्देश्य शहरों में प्राथमिक जीवाश्म तेल की खपत और प्रदूषण को कम करने के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर बैटरी और EV विनिर्माण क्षमता बनाना है। परिवहन के अधिकारियों ने कहा, कि ईवी के शामिल होने से दिल्ली डीटीसी के 80 प्रतिशत बेड़े को इलेक्ट्रिक बनाने के लक्ष्य के साथ ई-मोबिलिटी पर स्विच करने में सक्षम बनाने का काम जोरों पर है।

ये भी पढ़ें-  शादी के 5 साल बाद प्रेग्नेंट हुईं Rubina Dilaik, सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर, फैंस में खुशी का माहौल

सीएम और उपराज्यपाल दिखाएंगे हरी झंडी

इलैक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस नए बेड़े को हरी झंडी दिखाएंगे। जिसके माध्यम से दिल्ली को प्रदूषण रहित व लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए यह एक अग्रणी कदम होगा। जिससे आम लोगों की यात्रा और अधिक सुगम हो सकेगी।

ये भी पढ़ें-  Raksha Bandhan 2023: MP में बनी 1000 फीट की राखी, ‘गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में आया नाम, देखें Video

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.