Delhi को दमघोंटू हवा से मिलेगी राहत, CM Kejriwal ने जारी किया विंटर एक्शन प्लान

0

Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (29 सितंबर) को सर्दी के आगमन को देखते हुए राजधानी में विंटर एक्शन प्लान जारी किया. जिससे प्रदूषण स्तर में गिरावट आने की उम्मीद है. सीएम ने प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए शीतकालीन कार्ययोजना की घोषणा की. उन्होंने एक सम्मेलन में कहा कि इलेक्ट्रिक बसों और ईवी नीति जैसी सरकार की कई पहलों ने पिछले आठ वर्षों में दिल्ली के लोगों को दमघोंटू हवा से राहत प्रदान की है.

शीतकालीन कार्य योजना की घोषणा

शीतकालीन कार्य योजना की घोषणा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पराली जलाने से रोकने वाले पूसा बायोडीकंपोजर का छिड़काव पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा कृषि भूमि पर किया जाएगा. यह भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा विकसित पूसा बायोडीकंपोजर एक माइक्रोबियल समाधान है, जो 15-20 दिनों में धान के भूसे को खाद में बदल सकता है.सरकार वायु प्रदूषण को रोकने के लिए 530 जल छिड़काव मशीन तैनात करेगी और 385 वाहनों की टीम  प्रदूषण प्रमाणपत्रों की जांच करेंगी और ज्यादा पुरानी गाड़ियों को चलने से रोकेंगी.

सुप्रीम कोर्ट का आदेश

2018 में, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में क्रमशः 10 और 15 साल से अधिक पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसमें कहा गया था कि आदेश का उल्लंघन करने पर वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा.नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल का 2014 का एक आदेश 15 साल से अधिक पुराने वाहनों को सार्वजनिक स्थानों पर पार्क करने पर रोक लगाता है.

ये भी पढ़ें- सिनेमाघरों में इस दिन रिलीज होगी Prabhas की ‘Salaar’, किंग खान ‘Dunki’ से होगी सीधी टक्कर

केजरीवाल का लोगों से आग्रह

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में खुले में कूड़ा जलाना प्रतिबंधित है और 611 टीमें इसकी निगरानी करेंगी. उन्होंने लोगों से ग्रीन दिल्ली मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करने और प्रदूषण पैदा करने वाली किसी भी गतिविधि की रिपोर्ट सरकार को करने का भी आग्रह किया.

ये भी पढ़ें- UP के प्रयागराज में रक्षक बने भक्षक, मदद के लिए आई महिला से पुलिस ने किया जबरन रेप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.