Delhi Weather: दिल्ली में उमस भरी गर्मी से कब मिलेगी राहत? बारिश को लेकर मौसम विभाग का बड़ा अपडेट!

0

Delhi Weather: दिल्ली में मानसून आने के बाद भीषण गर्मी के प्रकोप से दिल्ली वासियों को राहत मिल गई है अभी तो शुक्रवार को भारी बारिश ने गर्मी के असर को काम किया है लेकिन उमस अभी भी बरकरार है। दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री कम 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जबकि कुछ हिस्से में हल्की बारिश हुई थी।

मौसम विभाग ने दी जानकारी 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी है कि आईएमडी के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस किया गया जो की मौसम के सामान्य तापमान से 2.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है आईएमडी के मुताबिक दिल्ली के कुछ हिस्सों में दोपहर करीब 3:00 बजे हल्की बारिश हुई थी।

बादल छाए रहने की संभावना 

आईएमटी ने बुधवार को आसमान में सामान्य बादल छाए रहने के अलावा गरज और बिजली के साथ मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है येलो अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार 6 जुलाई तक मौसम इसी तरह बना रहेगा दिल्ली के बाद फिर 7 और 8 जुलाई को कर्ज के साथ बारिश का अनुमान है। आईएमडी ने मंगलवार को कहा कि 2 जुलाई को मानसून अपने सामान्य तारीख 8 जुलाई से पहले ही पूरे देश में पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें- Health Tips: क्या है यह वाटर फास्टिंग? जिससे 21 दिनों में इस शख्स ने घटाया 13 किलो वजन!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.