Weather Alert: अभी नहीं थमेगी बारिश और ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी. गरज के साथ होगी बारिश
उत्तर भारत में बारिश और ओलावृष्टि की अभी बंद नहीं होने वाली है. क्योंकि मौसम विभाग ने आज शाम और 24 मार्च को कई राज्यों में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेनावनी जताई है. इसी के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है.
Weather Alert: उत्तर भारत में बारिश (Rain) और ओलावृष्टि (Hailstorm) की अभी बंद नहीं होने वाली है. क्योंकि मौसम विभाग ने आज शाम और 24 मार्च को कई राज्यों में गरज के साथ बारिश (Rain) और ओलावृष्टि (Hailstorm) की चेनावनी जताई है. इसी के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है.
दिन भर हो सकती है बारिश
मौसम विभाग (Weather forecasting) ने देश की राजधानी नई दिल्ली (New Delhi) में भी मौसम का मिजाज बदलेगा की बात कही है. गुरुवार को नई दिल्ली का न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. फिलाहल दिल्ली (Delhi) का आसमान साफ नजर आ रहा है. जहां खिलखिलाती हुई धूप निकली हुई है. लेकिन दोपहर खत्म होते-होते कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं. रात तक ये और घने हो जाएंगे. वहीं 24 मार्च को बारिश (Rain) और बौछारों सुबह से ही शुरू होने की संभावना है. जो रात तक बनी रह सकती है. इसलिए काम पर जाने से पहले छाता लेजाना ना भूलें. 25 मार्च की सुबह के बाद मौसम (Weather) साफ हो जाएगा. आपको बता दें कि 17 मार्च से दिल्ली (Delhi) में गर्मी बढ़ रही थी. दिन में तापमान सामान्य से ऊपर जा रहा था. इसके बाद 20 मार्च से मौसम (Weather) के मिजाज से बदलाव आया.
इन हिस्सों में भी होगी बारिश
बात करें मध्य भारत कि तो, इन हिस्सों में भी 24 से 26 मार्च के बीच गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी. पूर्वी भारत में भी 26 मार्च को गरज के साथ बारिश होगी. पंजाब (Punjab), उत्तराखंड (Uttarakhand), हरियाणा (Haryana), पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan) में आज गरज के साथ बारिश (Rain) या ओलावृष्टि हो सकती है.