Delhi Weather Update: दिल्ली में अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना, आने वाले हफ्ते छाए रहेंगे बादल

0

Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर में मानसून आने के बाद लगातार बारिश का सिलसिला जारी है मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में दो-तीन जुलाई को भारी बारिश होने की आशंका जताई है। जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है मौसम विभाग ने कहा कि अगले 7 दिन तक आसमान में बादल छाए रहेंगे साथ ही अगले दो दिन दिल्ली एनसीआर में माध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

2 और 3 जुलाई भारी बारिश का अनुमान 

मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान दिल्ली एनसीआर के इलाकों में तेज हवाएं भी चलेगी दिल्ली में सोमवार को भी माध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान था जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था लेकिन बारिश नहीं हुई मौसम विभाग का कहना है कि इस समय मानसून रेखा दिल्ली के ऊपर से गुजर रही है इसके चलते दिल्ली में अगले दो दिन यानी 2 और 3 जुलाई के दौरान अच्छी खासी भारी बारिश होने की संभावना है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो मौसम के औसत से 1.7 डिग्री कम है जबकि न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य है मौसम विभाग की ओर से चारी पूर्वानुमान में दिल्ली एनसीआर के इलाकों में अगले 7 दिनों के दौरान बादल छाए रहने वाले हैं।

जून महीने में टूटा था रिकॉर्ड 

बारिश अगले दो दिनों के दौरान तेज हवा और कर्ज चमक के साथ होगी इस दौरान हवा की स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मानसून आने से पहले शुक्रवार के दिन सुबह 228.1 म बारिश हुई जो 1936 के बाद जून महीने की अब तक की सबसे ज्यादा बारिश है बारिश से शहर के कई हिस्सों में जल भराव हो गया था और आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई थी।

ये भी पढ़ेंMonsoon Health Tips: बारिश में भीगने से पड़ जाते हैं बीमार? तो अपनाएं ये टिप्स नहीं छू पाएंगी बीमारियां

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.