Delhi समेत पूरा उत्तर भारत घने कोहरे की चपेट में, मौसम विभाग ने जारी किया लोगों को डराने वाला अलर्ट

0

Delhi Weather Update: दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत घने कोहरे और ठंड के कारण शीतलहर से कांप रहा है. ठंड अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है. ऐसे में मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों (Delhi Weather Update) में लोगों को ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है. दिल्ली समेत उत्तर भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया है.

विभाग के मुताबिक आज कड़ाके की ठंड और शीतलहर का अनुमान जताया गया है. आपको बता दें कि विभाग ने 9 जनवरी तक शीतलहर से राहत नहीं मिलने की संभावना जताई है. जिसके चलते कई ट्रेनें और उड़ाने देरी से चल रही हैं.

ट्रेनें और उड़ानें पर पड़ रहा प्रभाव

ठंड और कोहरे के कारण सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को हो रही है. लोगों को प्लेटफॉर्म और एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. दर्जनभर से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर कई उड़ानों के समय में बदलाव किया गया है. कम दृश्यता और घने कोहरे के कारण उड़ानें देरी से चल रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में स्थिति में कोई सुधार नहीं होने वाला है.

ये भी पढ़ें- ISRO का पहला सूर्य मिशन Aditya L-1 इतिहास रचने के करीब, निर्धारित सौर कक्षा आज करेगा प्रवेश

पूरे उत्तर भारत में ठंड से राहत नहीं

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि उत्तर और मध्य भारत समेत देश के कई हिस्सों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड और घना कोहरा जारी है. जिससे कम से कम 9 जनवरी तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. आपको बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक, आज हरियाणा के कई हिस्सों और राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे से लेकर सीवियर कोल्ड-डे की स्थिति देखी गई. शुक्रवार. दिल्ली के कई हिस्सों में कोल्ड-डे की स्थिति देखी गई.

ये भी पढ़ें- Mukesh Ambani को पछाड़ Gautam Adani फिर बने एशिया के सबसे अमीर इंसान, इतनी हुई नेटवर्थ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.